प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ में अमृत स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. संगम को दोनों ओर भारी भीड़ नजर आ रही है. पांचवें अमृत स्नान में सबसे पहले सुबह-सुबह नागा साधुओं के अखाड़ों ने स्नान किया. इसके बाद बाकी अखाड़ों के साधु-संतों ने स्नान किया. साधुओं के बाद अन्य श्रद्धालुओं को अलग-अलग घाट पर स्नान करने की अनुमति दी गई. अमृत स्नान के दौरान प्रशासन संगम तट पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाया जाएगा. साथ ही सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाए गए हैं.
लागू हुआ नो-व्हीकल जोन नियम
पिछले अमृत स्नान यानी की मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था. इसके साथ ही बढ़ती भीड़ को दखते हुए प्रयागराज स्टेशन को भी बंद कर दिया. प्रयागराज आने वाले सभी रूट भी जाम हैं. ऐसे में माघी पूर्णिमा के अमृत स्नान के लिए प्रशासन ने मेला क्षेत्र में नया ट्रैफिक प्लान लागू किया है. सीएम योगी ने सख्त निर्देश दिए हैं जिसके बाद मेला क्षेत्र समेत पूरे शहर को नो-व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है. किसी भी वाहन को वाहन अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी. सिर्फ प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ी और स्वास्थ्य विभाग के वाहन मेला क्षेत्र के अंदर जा सकेंगे.
ये भी पढ़ें-Lucknow से हवा में उड़ने वालों को करारा झटका, 4 महीने तक नहीं उड़ेंगी फ्लाइट्स, जानें कारण
सीएम योगी ने दी बधाई
सीएम योगी ने पांचवें अमृत स्नान के लिए संगम तट पहुंचने वाले श्रद्धालुओं और प्रदेश के लोगों को बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'पावन स्नान पर्व माघ पूर्णिमा की सभी श्रद्धालुओं एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई! महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में आज पवित्र त्रिवेणी में पुण्य स्नान हेतु पधारे सभी पूज्य साधु-संतों, धर्माचार्यों, कल्पवासियों और श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन! भगवान श्री हरि की कृपा से सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य का वास हो. मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती सभी के मनोरथ पूर्ण करें, यही कामना है.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Mahakumbh 2025
Mahakumbh 2025: माघी पूर्णिमा पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, प्रयागराज बना नो-व्हीकल जोन, सुरक्षा के लिए प्रशासन ने उठाए ये कदम