महाकुंभ के लिए प्रयागराज जाने वाली उड़ानों के महंगे किराये को लेकर बुधवार को नागर विमानन मंत्रालय ने एयरलाइंस कंपनियों को कड़ी फटकार लगाई और उचित किराया तय करने के लिए कहा. इस निर्देश के बाद देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo ने प्रयागराज के लिए अपनी उड़ानों के टिकट के दाम 30 से 50 प्रतिशत कम कर दिए.
प्रयागराज जाने के लिए एयरलाइंस नॉर्मल किराया से 4-5 गुना ज्यादा वसूल रही हैं. दिल्ली से प्रयागराज का आने-जाने का किराया 50,000 रुपये तक वसूला जा रहा है. इसके स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं. लोगों की नाराजगी के बाद सरकार हरकत में आई. केंद्रीय उपभोक्ता प्रल्हाद जोशी ने उड़ानों का किराया बुहत अधिक हो जाने को लेकर विमानन नियामक डीजीसीए से इस दिशा में कदम उठाने का निर्देश दिया.
प्रयागराज में 13 जनवरी से महांकुभ का मेला चल रहा है. इसमें देशभर से लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने कुंभ पहुंच रहे हैं. इसकी वजह से हवाई यात्रा की मांग बहुत तेजी से बढ़ी जिससे किराये में भी जबर्दस्त उछाल आया.
सूत्रों ने कहा कि इंडिगो ने प्रयागराज की उड़ानों के लिए हवाई किराये में 30-50 प्रतिशत तक की कटौती कर दी है. हालांकि एयरलाइन की तरफ से इसको लेकर आधिकारिक रूप से ऐलान नहीं किया गया है.
12 फरवरी के लिए कितने रुपये की टिकट
IndiGo की वेबसाइट के अनुसार, 31 जनवरी के लिए टिकट की कीमत 21,200 रुपये से अधिक है और 12 फरवरी के लिए सबसे कम कीमत 9,000 रुपये है. इंडिगो लखनऊ, दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु और अहमदाबाद से प्रयागराज के लिए उड़ानें संचालित करती है. हालांकि एयर इंडिया, अकासा एयर और स्पाइसजेट की ओर से प्रयागराज की उड़ानों के किराए को लेकर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई.
नागर विमानन मंत्रालय ने कहा कि प्रयागराज के लिए हवाई किराया तर्कसंगत बनाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं और बढ़ती यातायात मांग को पूरा करने के लिए उड़ानों की संख्या बढ़ा दी गई है. फिलहाल देश के विभिन्न शहरों से प्रयागराज के लिए लगभग 80,000 मासिक सीटों के साथ 132 उड़ानें संचालित हो रही हैं.
(With PTI inputs)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Indigo Flight
IndiGo ने महाकुंभ के लिए 50 प्रतिशत घटाया किराया! जानें अब कितने रुपये में मिल रही टिकट