महाकुंभ (Mahakumbh 2025) में हिस्सा लेने के लिए भारत ही नहीं दुनिया भर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या की वजह से प्रयागराज शहर और आसपास के इलाके में भारी जाम लग गया है. प्रशासन की मानें तो रविवार को 1.42 करोड़ श्रद्धालुओं ने रिवेणी में डुबकी लगाई है. हालांकि जाम और ट्रैफिक अव्यवस्था की वजह से पूरा शहर ही नहीं बाहर और एनएच का हिस्सा भी कराह रहा है. . शहर से 35 किमी पहले गाड़ियों की जाम की कतारों ने आम लोगों का पसीना निकाल दिया है.
ट्रैफिक व्यवस्था ने मेला प्रशासन के दावों की खोली पोल
रविवार को महाकुंभ में हिस्सा लेने के लिए दूसरे शहरों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे. इस दौरान लोगों को घाट तक पहुंचने के लिए भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा. कई जगहों पर तो पुलिसकर्मियों और आम लोगों के बीच तीखी झड़प भी देखने को मिली. कुछ लोगों ने यहां तक दावा किया है कि प्रशासनिक अधिकारियों और वीआईपी की गाड़ियों को जाने के लिए अलग से छूट दी गई थी.
महाकुंभ के सुचारू तरीके से आयोजन में प्रशासन कई स्तरों पर फेल नजर आ रहा है. शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बुरी तरह से चरमराई हुई नजर आ रही है. कानपुर से प्रयागराज पहुंचने का रास्ता कौशांबी जिले से ही जाम में फंसा हुआ है. इसी तरह से वाराणसी से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए शहर के बाहर पार्किंग बनाई गई है. हालांकि, वहां तक पहुंचने में ही लोगों को कई घंटे लग जा रहे हैं. रविवार को लोगों को ट्रैफिक में 7 से 8 घंटे बिताने पड़े.
यह भी पढ़ें: मणिपुर के CM बीरेन सिंह ने दिया पद से इस्तीफा, आज अमित शाह से हुई थी मुलाकात, समझें क्या थी वजह
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

महाकुंभ में लगा भारी ट्रैफिक जाम
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में महाजाम, 35 किमी. तक लंबी लाइन में गाड़ियों की लगी कतारें