प्रयागराज (Prayagraj)के महाकुंभ (Mahakumbh) मेला क्षेत्र में रविवार को भीषण आग लग गई, जिसने सेक्टर-19 में स्थित अखिल भारतीय धर्म संघ और गीता प्रेस गोरखपुर के संयुक्त शिविर को अपनी चपेट में ले लिया. आग इतनी विकराल थी कि चारों ओर फैलने के कारण कई टेंट और उनमें रखा सामान जलकर राख हो गए. हालांकि, गनीमत रही कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई.

बाहर से फेंकी गई चिंगारी
गीता प्रेस के ट्रस्टी कृष्ण कुमार खेमकर ने इस आग के पीछे एक बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि आग बाहर से फेंकी गई किसी चिंगारी से लगी थी, जो पश्चिम दिशा से आई. उन्होंने कहा, 'हमने शिविर में अग्नि सुरक्षा के सभी इंतजाम किए थे, लेकिन जिस इलाके से आग आई, वहां गंगा स्नान के लिए लोग आते थे. संभवतः वहीं से आग की कोई चिंगारी हमारे शिविर में आकर लगी, जिससे धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.'

फायर ब्रिगेड की टीम ने दिखाई तत्परता 
गीता प्रेस के ट्रस्टी ने बताया कि लगभग 180 शिविरों का समूह था और उनकी रसोई में सिलेंडरों का उपयोग हो रहा था. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, आग पहले एक सिलेंडर से शुरू हुई और इसके बाद आग ने सिलेंडरों में धमाके कर दिए. कुल मिलाकर आठ से नौ सिलेंडरों के फटने की सूचना मिली. घटना के बाद, फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मेहनत से आग पर काबू पाया.


ये भी पढ़ें: ये हैं Prayagraj के मशहूर 5 बाजार, Mahakumbh Mela 2025 में यहां भी घूम लीजिए


कोई भी जनहानि नहीं हुई
कृष्ण कुमार खेमकर ने यह भी बताया कि शिविरों में सुरक्षा उपायों का पूरा ध्यान रखा गया था और रसोई को टिन शेड से ढंका गया था. बावजूद इसके, आग का कहर सब कुछ राख कर गया, जबकि एक बड़ा नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि कोई भी जनहानि नहीं हुई, यह भगवान की कृपा थी. इस हादसे ने महाकुंभ के आयोजन में सुरक्षा और अग्नि सुरक्षा के महत्व को एक बार फिर उजागर किया है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
mahakumbh 2025 gita press trustee major statement on the prayagraj kumbh fire incident a spark was thrown from outside read the full story cm yogi uttar pradesh news
Short Title
महाकुंभ में आग लगने के बाद गीता प्रेस ट्रस्टी का बड़ा दावा, 'बाहर से किसी ने
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mahakumbh 2025 Fire Incidents
Date updated
Date published
Home Title

महाकुंभ में आग लगने के बाद गीता प्रेस ट्रस्टी का बड़ा दावा, 'बाहर से किसी ने फेंकी चिंगारी'

Word Count
361
Author Type
Author