उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में देश-विदेश से लोग पहुंच रहे हैं. आज महाकुंभ में दूसरा अमृत स्नान होने वाला था. मौनी अमावस्या के दिन भीड़ ज्यादा होने से अचानक रात 3 बजे भगदड़ मच गई. भगदड़ में 17 श्रद्धालुओं की मौत की सूचना आ रही है, साथ ही कई श्रद्धालुओं के घायल होने की खबर भी मिली है. हादसा होने के बाद वहां अफार-तफरी मच गई. मेला प्रशासन ने घायलों को केंद्रीय अस्पताल पहुंचाया. इसका साथ ही अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने अमृत स्नान रोकने का ऐलान किया है.
महाकुंभ में मची भगदड़
महाकुंभ में रात 3 बजे भगदड़ मचने से कई श्रद्धालु घायल हो गए. फिलहाल घायलों का इलाज जारी है. साथ ही 17 लोगों की मौत की खबर भी मिली है. मौनी अमावस के दिन दूसरा अमृत स्नान होना था, जिसके लिए काफी भीड़ जमा हो गई थी. अचानक भगदड़ मचने से हादसा हो गया. बेकाबू भीड़ ने दोपहर को भी कई स्थानों की बैरिकेडिंग तोड़ी थी. रात में स्नान शुरू होने के बाद संगम में भीड़ अधिक बढ़ गई. लोग इध-उधर भागने लगे. भागती भीड़ में जो नीचे गिर पड़ा वह उठ नहीं सका. जिसने भागने का प्रयास किया वह भी दब गया.
ये भी पढ़ें-बुराड़ी हादसे में अब तक 2 बच्चियों समेत 5 लोगों की मौत, बिल्डिंग मालिक के खिलाफ FIR, रेस्क्यू जारी
अमृत स्नान रोकने का ऐलान
हादसा होने के बाद मेला प्रशासन ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्रपुरी से फिलहाल अखाड़ों के अमृत स्नान को रोकने की अपील की है, जिसके बाद फिलहाल यह अमृत स्नान रोक दिया गया है. जानकारी के मुताबिक हादसा संगम नोज पर 11 से 17 नंबर पोल के बीच हुआ है. हादसे के बाद सभी तीर्थयात्रियों से विनम्र आग्रह किया जा रहा है कि संगम की ओर आने की कोशिश न करें. अन्य घाटों पर स्नान करें और अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में मची भगदड़, दर्जनों श्रद्धालु घायल, अखाड़ों ने अमृत स्नान न करने का किया ऐलान