उत्तर प्रदेश में 13 जनवरी से महाकुंभ मेला (Mahakumbh 2025) शुरू होने जा रहा है. इस महापर्व कुंभ में योगी सरकार राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और राज्यपालों सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित करेगी. हर 12 साल में आयोजित होने वाला यह विशाल धार्मिक आयोजन प्रयागराज में 45 दिनों तक चलेगा.
उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सभी राज्यों के राज्यपालों और मुख्यमंत्रियों को आमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है. हमने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को आमंत्रित किया है और हम दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी से भी मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें महाकुंभ में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया.
सीएम योगी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को भी इस भव्य आयोजन के लिए आमंत्रित किया. आमंत्रण के तहत योगी ने गणमान्य व्यक्तियों को विशेष उपहार भेंट किए, जिसमें महाकुंभ 2025 का प्रतीक चिह्न, एक कलश, आयोजन से संबंधित साहित्य, नए साल का टेबल कैलेंडर और एक डायरी शामिल है.
योगी ने अमित शाह से की मुलाकात
इससे पहले योगी ने शनिवार को दिल्ली में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा और मिजोरम के राज्यपाल जनरल वीके सिंह से मुलाकात की थी. इन्हें भी महाकुंभ का प्रतीक चिह्न दिया था.
सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट करके गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठकों की तस्वीरें साझा की थीं और समय देने के लिए उनके प्रति आभार जताया था. महाकुंभ के आयोजन में बस कुछ ही सप्ताह शेष हैं, ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार ने देशभर से गणमान्य व्यक्तियों और आम जनता को आमंत्रित करने के प्रयास तेज कर दिए हैं.
PM मोदी ने बताया ‘एकता का महाकुंभ’
पीएम मोदी ने महाकुंभ को ‘एकता का महाकुंभ’ बताया और लोगों से इस आगामी भव्य धार्मिक समागम से समाज से नफरत और विभाजन को खत्म करने के संकल्प के साथ लौटने का आग्रह किया. उन्होंने मन की बात कार्यक्रम में कहा, ‘महाकुंभ का संदेश एक हो पूरा देश. गंगा की अविरल धारा, न बंटे समाज हमारा.’
(With PTI inputs)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
यूपी में महाकुंभ की 'महा-तैयारी, CM से लेकर PM तक, जानें कौन-कौन होंगे शामिल