महाकुंभ मेला (Mahakumbh 2025) के आयोजन के लिए पूरे देश में उत्साह है. विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन के तौर पर कुंभ मेला को देखा जाता है. इस बार 45 करोड़ श्रद्धालुओं के डुबकी लगाने का अनुमान है. प्रयागराज में संगम तट पर होने वाले इस आयोजन के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) खुद इंतजामों की समीक्षा कर रहे हैं और कोर कमेटी से हर रोज इसकी अपडेट ले रहे हैं.
102 मोर्चे, वज्र वाहन और ड्रोन करेंगे श्रद्धालुओं की सुरक्षा
महाकुंभ 2025 के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां हो रही हैं. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 102 मोर्चे तैनात किए गए हैं. इसके अलावा, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले उपकरणों के साथ सुरक्षा की निगरानी की जाएगी. आपात स्थिति से निपटने के लिए भी पुख्ता इंतजाम हैं. 102 मोर्च की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए वज्र वाहन तैयार किए गए हैं. ड्रोन से पूरे कुंभ मेले की निगरानी की जाएगी. महिलाओं की सुरक्षा के लिए अलग से महिला पुलिसकर्मियों की फौज होगी.
यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल पर दिए अजय माकन के बयान से कांग्रेस की बढ़ी मुश्किलें, नई रणनीति पर काम
जनता के साथ शेयर की गई गूगल ड्राइव लिंक
महाकुंभ का सफल आयोजन योगी सरकार के लिए बड़ी चुनौती है. इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ ही पारदर्शी व्यवस्था बनाने की भी कोशिश की है. आम लोग बेफिक्र होकर धार्मिक मेले का हिस्सा बन सकें, इसके लिए सभी इंतजाम गूगल ड्राइव लिंक के जरिए शेयर किए गए हैं.
ड्राइव लिंक है:
https://drive.google.com/drive/folders/1Kukr922JL472lxv2KW3-yHBZN5nh2pbK?usp=drive_link
टेंट और शहर की सुरक्षा के लिए भी विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. इसके अलावा, हाई प्रोफाइल लोग और वीआईपी हस्तियां भी इस दौरान प्रयागराज पहुंचेंगी. इसे देखते हुए सुरक्षा और यातायात परिवहन के स्तर पर कई तरह से प्रबंध किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ को खास बनाएंगे गौतम अडानी, ISKCON के साथ मिलकर हर दिन लाखों को कराएंगे भोजन सेवा
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Mahakumbh 2025: 45 करोड़ श्रद्धालु लगाएंगे महाकुंभ में डुबकी, सुरक्षा के लिए योगी सरकार ने किए पुख्ता इंतजाम