Viral: आए दिन सोशल मीडिया पर तरह-तरह की वीडियो वायरल होते रहते हैं. कई बार ये वीडियो बड़े ही मजेदार होते है जो हमे गुदगुदाकर चले जाते हैं. वहीं कई बार ये वीडियो बहुत डरावने होते हैं. हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक मगरमच्छ समुद्र के किनारें लेटा हुआ था तभी वहां अचानक से शार्क आ गई. इसके बाद जो हुआ वह हैरान कर देने वाला है.
शार्क को मिल गया बेहतरीन लंच
वायरल हो रहे इस वीडियो ने सभी को हैरान कर दिया है. समुद्र के किनारे मगरमच्छ उल्टा लेटा हुआ था. वह बिल्कुल भी हिल नहीं रहा था. मगरमच्छ को शार्म के आने का भी पता नहीं चला देखने में तो ऐसा लग रहा था कि मानो वह मर गया हो. तभी पानी से बाहर निकली शार्क ने मगरमच्छ को मुंह में दबाया और खींच के पानी के भीतर ले गई. शार्क ने कई बार मगरमच्छ पर हमला किया.
The most Australian video I've ever seen pic.twitter.com/DAPCU2nMxB
— Nature is Amazing (@AMAZlNGNATURE) February 11, 2025
मजे-मजे में मगरमच्छ की कहानी खत्म
वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोग काफी डर गए. इस वीडियो को एक्स पर @AMAZlNGNATURE नाम के यूजर ने शेयर किया गया है. इस वीडियो को अभी तक 15 मिलियन से ज्यादा व्यज मिल चुके हैं. एक यूजर वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखता है कि ‘मगरमच्छ मरा हुआ था या सिर्फ मजे कर रहा था?’ एक ने कहा कि ‘ये मगरमच्छ समुद्र के पास क्या कर रहा था!’ इस वीडियो को देखकर कई लोग मजे भी ले रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Magarmach Ka Video
Viral: समुद्र के किनारे सो रहा था मगरमच्छ तभी आ गई शार्क, फिर दोनों के बीच जो हुआ वह कर देगा हैरान, देखें Video