डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश के रीवा शहर में डीआईजी पुलिस के ऑफिस के बाहर उस समय हड़कंप मच गया, जो दो महिलाओं ने एक अधेड़ व्यक्ति को अचानक चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया. अफरातफरी के माहौल के बीच लोगों ने बीचबचाव करान के बजाय इस मारपीट का वीडियो बनाना शुरू कर दिया. बाद में पता चला कि दोनों पक्ष एक-दूसरे के जानकार हैं और पूरा मामला 10 हजार रुपये के उधार से जुड़ा हुआ है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसी भी पक्ष ने थाने में शिकायत नहीं की है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उसके आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
अधेड़ ने लिए थे महिलाओं से पैसे
पूरा विवाद रीवा शहर के ऋतुराज पार्क में हुआ, जो डीआईजी ऑफिस के ठीक सामने है. दो महिलाएं और अधेड़ पुरुष पहले खड़े हुए बात कर रहे थे, लेकिन इसके बाद अचानक महिलाओं ने चप्पल निकालकर अधेड़ पर बरसा दीं. पार्क में खड़े लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाना शुरू कर दिया. काफी देर तक चले हंगामे के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, जिनमें एक महिला ने अधेड़ पर अपने पैसे खाने का आरोप लगाया है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, महिलाओं ने अधेड़ पर 10 हजार रुपये हड़पने का आरोप लगाया है और वे उसे 8 महीने से ढूंढ रही थीं.
रीवाः डीआईजी कार्यालय के सामने हाई वोल्टेज ड्रामा.. 2 महिलाओं ने युवक को चप्पल से पीटा, वीडियो हुआ वायरल#MadhyaPradesh #Rewa #ViralVideo pic.twitter.com/zPBq4HtEq3
— Zee MP-Chhattisgarh (@ZeeMPCG) January 11, 2023
एक घंटे तक कई बार पीटा अधेड़
सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुए इस ड्रामे में महिलाओं ने करीब घंटे भर तक कई बार अधेड़ पुरुष की पिटाई की. उसे चप्पल से पीटने के अलावा चांटे भी मारे. अधेड़ करीब घंटे भर बाद उनकी पकड़ से छूटकर भाग निकला. इसके बाद दोनों महिलाएं भी वहां से चली गईं. एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने इस घटना में वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई करने के लिए थाना पुलिस से कहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
महिलाओं ने डीआईजी ऑफिस के बाहर सरेआम चप्पलों से अधेड़ को पीटा, जानिए पूरा मामला