मध्य प्रदेश के इंदौर के महू में रविवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के बाद जश्न के दौरान दो समुदाए के लोगों में भिड़ंत हो गई. जश्न मनाने उतरे लोगों पर दूसरे समुदाय के लोगों ने पथराव कर दिया. ये घटना शहर के जामा मस्जिद के पास हुई. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि कई दुकानों और गाड़ियों में आग लगा दी गई. विवाद के कारण पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, महू इलाके में भारत की जीत के बाद जश्न मनाने के लिए एक जुलूस निकाला गया, जब जुलूस मस्जिद के पास पहुंचा, तब दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई और देखते-देखते हिंसक रूप ले लिया. उपद्रवियों ने जश्न मना रहे लोगों पर पथराव शुरू कर दिया, जिससे कई लोग घायल हो गए. इसके बाद लोगों ने वाहनों की तोड़फोड़ शुरू कर दी. जानकारी के मुताबिक, दो गाड़ियों और दो दुकानों में आग भी लगा दी गई. मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को वहां पहुंचकर लाठी चार्ज करनी पड़ी.
ये भी पढ़ें-'लडका हुआ तो गाय, लड़की हुई तो 50,000 रुपये', तीसरी संतान पैदा करने पर TDP सांसद का अनोखा ऑफर
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिसबल मौके पर पहुंची. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए इंदौर ग्रामीण और इंदौर शहर की पुलिस फोर्स को मौके पर तैनात किया गया. मामले को रोकने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करनी पड़ी. इसके अलावा सेना के जवान भी तैनात किए गए हैं. पुलिस ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन अतिरिक्त पुलिस बल एहतियातन इलाके में तैनात रहेगा. इसके साथ ही घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और घटना में शामिल आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

MP News: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के जश्न में पथराव, दो समुदायों में बवाल, मकान और गाड़ियों में लगाई आग