डीएनए हिंदी: Dindori News- मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले के कलेक्टर यानी जिलाधिकारी विकास मिश्रा लगातार चर्चा में रहते हैं. अब फिर वे एक नई बात के लिए चर्चा में आ गए हैं. इस बार उन्होंने स्थानीय विधायक ओमकार सिंह मरकाम को अपनी हाजिरजवाबी से लाजवाब कर दिया, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है. विधायक ने उनसे सैलरी पूछी तो उन्होंने कह दिया कि महिला से उम्र और आदमी से वेतन नहीं पूछते.

विधायक ने पूछा- एक लाख रुपये तो मिलते होंगे कलेक्टर साहब

दरअसल डिंडौरी जिले की खारीडीह ग्राम पंचायत में समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया था. राज्य सरकार के 'जनसेवा से सुराज' अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय विधायक ओमकार सिंह भी पहुंच गए. उन्होंने कलेक्टर से बातचीत के दौरान एक ऐसा सवाल पूछ लिया, जिसे सुनकर सब हैरान हो गए. विधायक ने पूछा कि कलेक्टर साहब, कितनी सैलरी मिलती है. कलेक्टर साहब की सैलरी एक लाख रुपये तो होगी ही? इस पर कलेक्टर ने बात को महज इतना कहकर टाल दिया कि उनकी सैलरी इससे ज्यादा है. इसके बावजूद विधायक ने दोबारा सवाल कर दिया, कितनी? कलेक्टर ने मुस्कुराते हुए इतना कहकर विधायक को लाजवाब कर दिया, 'महिला से उम्र और आदमी का वेतन नहीं पूछते.' इतना सुनते ही सब लोग हंस पड़े.

11वीं की छात्रा को कलेक्टर बनाने से जुड़ा था मामला

दरअसल कार्यक्रम में कलेक्टर मिश्रा ने गोपालपुर हायर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा-11 की छात्रा कुमकुम को एक दिन की कलेक्टर बना दिया. उन्होंने कुमकुम से माइक पकड़ाकर सभी को संबोधित करने को कहा. इसके बाद ही विधायक ने कलेक्टर का वेतन पूछा था.

विधायक बोले- एक दिन की कलेक्टर का वेतन मेरी तरफ से

कलेक्टर के वेतन नहीं बताने पर विधायक ओमकार सिंह ने खुद ही कहा कि मैं मान लेता हूं कि आपका वेतन 1.80 लाख रुपये के आसपास होगा. ऐसे में एक दिन का 6 हजार रुपया वेतन पड़ता होगा. छात्रा एक दिन की कलेक्टर बनी हो तो उस एक दिन का वेतन यानी 6 हजार रुपये मैं उसे अपनी तरफ से देता हूं. यह सुनकर जनता ने जमकर तालियां बजाई और कलेक्टर भी मुस्कुरा उठे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Madhya Pradesh News mla omkar singh markam ask how much your salary dindori collector vikas mishra reply viral
Short Title
'महिला से उम्र और आदमी से सैलरी नहीं पूछते', कलेक्टर ने MLA से क्यों कही ऐसी बात
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Dindori Collector Vikas Mishra
Caption

Dindori Collector Vikas Mishra ने अनूठे अंदाज में अपना वेतन विधायक को बताया.

Date updated
Date published
Home Title

'महिला से उम्र और आदमी से सैलरी नहीं पूछते', कलेक्टर ने MLA से क्यों कही ऐसी बात