मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां सुपारी के थोक व्यापारी के रंगदारी न देने पर नकाबपोश व्यक्ति के गोली चलाने का मामला सामने आया है. दरअसल, मंगलवारा इलाके की कुम्हार गली में व्यापारी हुकुमचंद जैन का सुपारी का थोक व्यापार है. रविवार रात करीब 8.30 बजे हुकुमचंद जैन की दुकान पर दो नकाबपोश अपराधी पहुंचे और 5 हजार की रंगदारी की मांग करने लगे.
व्यापारी पर चलाई गोली
जानकारी के अनुसार, जब व्यापारी ने रंगदारी देने से मना कर दिया तो नकाबपोश ने उनके ऊपर 2-3 गोली चला दीं. इसके बाद भी व्यापारी ने हिम्मत दिखाई और अपराधी को पकड़ने की कोशिश करने लगा. ये पूरी घटना दुकार के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है.
ये भी पढ़ें-राजस्थान में एक और बोरवेल हादसा, दौसा के बाद अब कोटपूतली में गिरी 3 साल की बच्ची, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि अपराधी ने व्यापारी पर गोलियां चलाईं.हालांकि, हुकुमचंद जैन ने बहादुरी से अपराधी को पकड़ने की कोशिश भी की लेकिन वह अपने साथी के साथ स्कूटी पर सवार होकर भाग गया. मामले में पुलिस को सूचित कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस ने मामले की शिकायत दरेज कर जांच शुरू कर दी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
MP News: नकाबपोश शख्स ने सुपारी व्यापारी से मांगी रंगदारी, न देने पर चलाई गोली, CCTV में कैद हुई वारदात