मध्य प्रदेश के गुना से एक हादसे की खबर सामने आ रही है. यहां पर शनिवार की शाम एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया है. गुना जिले के पिपल्या गांव में एक बच्चा 150 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया. बताया जा रहा है कि ये हादसा पतंग लूटने की लालच के चलते हुआ हैं. जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस को मिली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु कर दिया.
पिपलिया गांव की घटना
फिलहाल उसकी स्थिति को देखते हुए नली के सहारे उसे ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है. पुलिस बच्चे को बचाने क लिए हर संभव प्रयास कर रही है. जिला मुक्यालय से कम से कम से 50 किलोमीटर दूर ये घटना पिपलिया गांव में घटी. बताया जा रहा कि सुमित मीणा नाम का एक बालक बोरवेल में गिर गया. राघोगढ़ के कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह भी जायजा लेने घटना स्थल पर पहुचें हैं.
यह भी पढ़ें: 'मैं माफी मांगता हूं' 4 दिन बाद झुके पुतिन, मानी अजरबैजान के विमान क्रैश के दौरान यूक्रेनी हमले की बात
पाइप से भेजी रही ऑक्सीजन
घटनास्थल से 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि बच्चा करीब 39 फुट की गहराई में फंसा हुआ है. उन्होंने बताया कि सुमित को बचाने के लिए एक समानांतर गड्ढा खोदा गया है. जानकारी मिली है कि इस बोरवेल में पानी नहीं आया था इसलिए इसके मालिक ने इसे नहीं ढका था. भोपाल से राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की एक टीम भी पहुंच गई है. बोरवेल में पाइप से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Guna Borewell Case
MP: पतंग लूटने की होड़ में करीब 150 फुट गहरे बोरवेल में गिरा मासूम, क्या पुलिस बचा पाएगी जान?