MP News: ऑपरेशन सिंदूर के बाद लगातार देश में नेताओं की बयानबाजी का दौर जारी है. बीते दिनों ही कर्नल सोफिया कुरेशी पर विवादित बयान देकर चर्चा में आए मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह लगातार सवालों के घेरे में हैं. यह विवाद अभी थमा भी नहीं था कि मध्य प्रदेश में एक बार फिर सियासी बयानबाजी सुर्खियों में है. अब उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के बयान से विवाद गहराता जा रहा है. जबलपुर में सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स के एक प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम देवड़ा ने ऐसा बयान दे दिया, जिसे लेकर विपक्ष और रक्षा विशेषज्ञों में नाराजगी देखी जा रही है. सियासी गलियारों में इसे लेकर बहस छिड़ गई है कि क्या देश की सेना को राजनीति में घसीटा जा रहा है?

पूरा देश और सेना प्रधानमंत्री मोदी के चरणों में नतमस्तक 

देवड़ा ने अपने भाषण में कहा, 'जिन आतंकियों ने हमारी बहनों के सिंदूर मिटाए हैं, जब तक उन्हें और उनके मददगारों को जड़ से खत्म नहीं कर देते, चैन से नहीं बैठेंगे.' इसके बाद उन्होंने कहा, 'पूरा देश और सेना प्रधानमंत्री मोदी के चरणों में नतमस्तक है.' साथ ही उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी जी ने जो साहसिक फैसला लिया, उससे आतंकियों के ठिकानों को खत्म किया गया और देश को सुरक्षा का अहसास हुआ.


यह भी पढ़ें: 'देश की मजबूत सेना ने 23 मिनट में आतंकवाद को कुचला', जवानों को संबोधित करते हुए बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह


देश की रक्षा करने वालों का अपमान 

उनकी इस टिप्पणी पर विपक्षी दलों और कुछ पूर्व सैन्य अधिकारियों ने नाराजगी जाहिर की है. उनका कहना है कि डिप्टी सीएम ने सेना की भूमिका को नजरअंदाज करते हुए पूरी कामयाबी प्रधानमंत्री को दे दी. इससे यह संदेश गया कि सैनिकों की बहादुरी को राजनीतिक रंग दिया जा रहा है, जो देश की रक्षा करने वालों का अपमान है. कांग्रेस समेत कई विपक्षी नेताओं ने इस बयान की निंदा करते हुए कहा कि देश की सेना का गौरव राजनीतिक लाभ के लिए नहीं इस्तेमाल किया जाना चाहिए. कुछ सैन्य विशेषज्ञों ने भी यह चिंता जताई कि नेताओं को ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर संयमित भाषा का प्रयोग करना चाहिए. फिलहाल डिप्टी सीएम देवड़ा की ओर से कोई सफाई नहीं दी गई है, लेकिन मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
madhya pradesh ministers deputy cm jagdish dewda controversial remarks after vijay shah on the indian armed forces political tensions erupt watch viral video
Short Title
'पीएम के पैरों में है भारतीय सेना' Vijay Shah के बाद अब MP में डिप्टी CM की फिसल
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Jagdish Deora
Caption

Jagdish Deora

Date updated
Date published
Home Title

'पीएम के पैरों में है भारतीय सेना' Vijay Shah के बाद अब MP में डिप्टी CM की फिसली जुबां, जानिए क्या-क्या कहा

Word Count
459
Author Type
Author