डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में राज्य सरकार के मंत्री सुरेश राठखेड़ा खूब चर्चा में हैं. कुछ दिन पहले ही चुनाव प्रचार के दौरान एक शख्स ने उनके हाथ का अंगूठा चबा लिया. अब सुरेश राठखेड़ा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह वोट मांगने के लिए मंच पर झोली फैला देते हैं और रोने लगते हैं. उन्होंने लोगों से वोट की अपील करते हुए कहा कि मैं आपसे भीख मांगता हूं कि मेरी लाज रख लो, आने वाली 17 तारीख को सभी भाई कमल के फूल पर वोट दें.
शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा क्षेत्र से सिंधिया समर्थक पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा इस बार भी उम्मीदवार हैं. सोमवार को वह मंच से रोते-गिड़गिड़ाते और जनता से झोली फैला कर वोटों की भीख मांगते नजर आए. बीजेपी प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा ने मंच से जनता को साष्टांग प्रणाम भी किया. सभा के दौरान उन्होंने कहा कि मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि एक गरीब किसान के बेटे को महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया और मामा बल्लभ भवन में पहुंचाएंगे.
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड की सुरंग में फंसे लोगों को निकालेगा ये खास पाइप, जानें अपडेट
मंच पर मौजूद थे शिवराज सिंह चौहान
राठखेड़ा ने कहा कि मैं आपसे भीख मांगता हूं, मेरी लाज रख लो. आने वाली 17 तारीख को सभी भाई फूल को वोट दें. पोहरी विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी, कांग्रेस के अलावा बीएसपी के कारण त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है. धाकड़ (किरार) बाहुल्य इस सीट पर कांग्रेस से बगावत कर बसपा से प्रद्युम्न वर्मा मैदान में हैं. जब वह रोकर वोट मांग रहे थे तब मंच पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें- म्यांमार में PDF का हमला, जान बचाने के लिए भारतीय सीमा में घुसे 2000 से ज्यादा लोग
बता दें कि इस बार सुरेश राठखेड़ा का चुनाव फंसा होने के कारण बीजेपी के वरिष्ठ नेता उनके पक्ष में प्रचार कर रहे हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा अब शिवराज सिंह चौहान भी राठखेड़ा के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
MP चुनाव में मंच पर ही रोने लगे शिवराज के मंत्री, झोली फैलाकर मांगी वोट की भीख