डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश (MP) के विदिशा, सतना और गुना जिले में आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने से पिछले 24 घंटों में 9 लोगों की मौत हो गई और दो अन्य झुलस गए. गंजबासौदा पुलिस का कहना है कि विदिशा जिला मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर दूर गंजबासौदा तहसील के आगासौद गांव में शनिवार शाम आकाशीय बिजली गिरने से इमली के पेड़ के नीचे खड़े चार लोगों की मौत हो गई. 

पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान गालू मालवीय, रामू, गुड्डा और प्रभु लाल के रूप में हुई है. सभी मृतकों की उम्र 30 से 40 वर्ष के बीच थी. मुकाती के मुताबिक, तेज बारिश के कारण चारों पेड़ के नीचे खड़े हो गए थे, तभी तेज चमक के साथ पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिसकी चपेट में आने उनकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम के बाद चारों शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है. 

Lightning Deaths: हर साल आकाशीय बिजली ले रही हजारों की जान, जानिए क्यों बढ़ती ही जा रही है यह संख्या

खेत में काम कर रहे 3 लोगों की मौत

पुलिस के मुताबिक, एक अन्य घटना में सतना जिले के नागौद थाना क्षेत्र के पोड़ी-पतौरा गांव में शनिवार दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से एक खेत में काम कर रहे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बच्चे बुरी तरह से झुलस गए. उन्हें इलाज के लिए पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के लोगों से किए 6 बड़े वादे, कहा- आपके साथ मेरा 'ईलू-ईलू' का रिश्ता

कई लोगों की प्राकृतिक आपदा में गई जान

अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में अंजना (34), राजकुमार (65) और रामकुमार यादव (43) शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक इसी तरह सतना जिले के जतवाड़ा इलाके में आकाशीय बिजली गिरने से 65 वर्षीय एक महिला चंद्रा की मौत हो गई. समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक गुना जिले के भोरा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 45 वर्षीय महिला मनु अहिरवार की जान चली गई.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Madhya Pradesh Lighting claims many lives advisory issued
Short Title
मध्य प्रदेश में आकाशीय बिजली का कहर, तीन जिलों में 9 लोगों की मौत
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
आकाशीय बिजली का जारी है कहर. (सांकेतिक तस्वीर)
Caption

आकाशीय बिजली का जारी है कहर. (सांकेतिक तस्वीर)

Date updated
Date published
Home Title

मध्य प्रदेश में आकाशीय बिजली का कहर, तीन जिलों में 9 लोगों की मौत