मध्य प्रदेश के डिंडोरी में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. डिंडोरी के बड़झर गांव के पास एक पिकअप ट्रक के बेकाबू होकर पलट जाने से 14 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में 21 लोग घायल भी हुए हैं. देर रात हुए इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को निकाला और अस्पताल पहुंचाया. रिपोर्ट के मुताबिक, पिकअप में सवार लोग किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेकर लौट रहे थे.
हादसे में घायल हुए लोगों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है. हादसे में घायल हुए लोग देवरी गांव के बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये लोग एक गोद भराई कार्यक्रम से लौट रहे थे. रास्ते में पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई जिसके चलते लोगों की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- 2 से ज्यादा बच्चे हुए तो नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी, SC ने कर दिया कंफर्म
#WATCH | Madhya Pradesh: 14 people died and 20 injured after a pick-up vehicle lost control and overturned at Badjhar ghat in Dindori. Injured are undergoing treatment at Shahpura Community Health Centre: Vikas Mishra, Dindori Collector
(Visuals of the injured who are undergoing… pic.twitter.com/24CjMnprEb
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) February 29, 2024
लाख रुपये की आर्थिक मदद देगी MP सरकार
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने डिंडोरी जिले में हुई वाहन दुर्घटना में कई अनमोल जिंदगियों के असामयिक निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति व परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि घटना में हताहत लोगों के परिजन को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.
यह भी पढ़ें- जेल में झाड़ू लगाकर जियाउल हसन ने कमाए ₹1075, रामलला को कर दिया दान
मध्य प्रदेस के सीएम मोहन यादव के निर्देश पर कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके घटनास्थल पर पहुंचने के लिए रवाना हो गई हैं. जिला प्रशासन को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
MP के डिंडोरी में भीषण सड़क हादसा, पिकअप पलटने से 14 लोगों की मौत