डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश के दतिया जिले में एक पंचायत के दौरान हुई गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हो गई है. इस गोलीबारी में चार अन्य लोग घायल भी हुए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, जानवर चराने और पुरानी जमीन को लेकर हुए विवाद के बाद एक पंचायत बुलाई गई थी. पंचायत के दौरान ही मामला बिगड़ गया और गोलीबारी शुरू हो गई. गोलीबारी और संघर्ष के बाद गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, सभी आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. 

मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रेड़ा गांव का है. बताया गया है पूरा मामला खेतों में जानवर घुस जाने के विवाद पर है. इन दोनों पक्षों के बीच दो दिन पहले विवाद हुआ था. आज इसी विवाद का राजीनामा होना था. पंचायत हो रही थी कि दोनों के बीच कहासुनी हो गई. आमने-सामने गोली चली गोलीबरी में कुल पांच लोगों की जान चली गई. पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने जानकारी दी है कि अभी सभी आरोपी फरार हैं. गांव में सुरक्षा व्यवस्था के लिए फोर्स तैनात कर दी गई है.

यह भी पढ़ें- कोटा में एक और खुदकुशी, 8 महीने में 25 छात्रों ने मौत को लगाया गले

जारी है मामले की जांच
शुरुआत में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी और घायलों को अस्पताल भेजा गया था. इलाज के दौरान एक और शख्स की मौत हो गई. मृतकों में सुरेश दांगी, रामनरेश दांगी, प्रकाश दांगी, राजेंद्र पाल और राघवेंद्र पाल के नाम शामिल हैं. यह दतिया जिला मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का जिला है. इस मामले को काफी गंभीर माना जा रहा है क्योंकि इसमें शामिल दोनों पक्ष अलग-अलग जातियों के हैं और इसे जातीय रंग दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- आजम खान की बढ़ी मुश्किलें, रामपुर, लखनऊ समेत 6 जगहों पर IT की रेड

मामले की जांच चल रही है और आरोपी एक भी अरेस्ट नहीं हुआ है जबकि एक दर्जन लोगों को थाने में बैठकर उनसे पूछताछ की जा रही है. गांव में मामला और न बढ़े इसके लिए भारी संख्या में पुलिस तैनात है और गांव में तनाव का माहौल बना हुआ.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
madhya pradesh datiya firing during a panchayat many died and injured 
Short Title
जानवर चराने के झगड़े में हो रही थी पंचायत, अचानक हुई गोलीबारी में 5 लोगों की मौत
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Datia Firing Case
Caption

Datia Firing Case

Date updated
Date published
Home Title

जानवर चराने के झगड़े में हो रही थी पंचायत, अचानक हुई गोलीबारी में 5 लोगों की मौत

 

Word Count
458