डीएनए हिंदी: Madhya Pradesh News- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) रविवार शाम को बाल-बाल बच गए. चौहान को ले जा रहेन निजी कंपनी के हेलिकॉप्टर में अचानक तकनीकी खराबी आ जाने से उसे धार जिले (Dhar District) के मनावर शहर (Manawar) में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी है. हालांकि मुख्यमंत्री को इस हादसे में कोई चोट नहीं आई है और वे पूरी तरह सुरक्षित हैं. मुख्यमंत्री को सड़क मार्ग से धार जिला मुख्यालय के लिए रवाना कर दिया गया है, जहां उन्हें एक चुनावी जनसभा में शिरकत करनी है.
Viral Video: शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले कर रही थी उद्घाटन, साड़ी में लग गई आग, बाल-बाल बची
निजी कंपनी का हेलिकॉप्टर किराये पर मंगाया था
दरअसल मुख्यमंत्री 20 जनवरी को होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर रैलियां कर रहे हैं. इसके लिए वे सरकारी हेलिकॉप्टर के बजाय निजी कंपनी का हेलिकॉप्टर उपयोग कर रहे हैं. यह हेलिकॉप्टर किराये पर मंगाया गया है. रविवार दोपहर करीब 3 बजे वे इसी हेलिकॉप्टर में सवार होकर मनावर शहर पहुंचे थे, जहां उन्होंने लगभग 35 मिनट तक जनता को संबोधित किया था.
Madhya Pradesh | CM Shivraj Singh Chouhan's helicopter made an emergency landing due to a technical problem in Manawar while CM Chouhan was going to Dhar from Manawar. He is now going to Dhar via road: CMO pic.twitter.com/iIb3ej7zPF
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) January 15, 2023
पढ़ें- Weather Forecast: अगले 3 दिन चलेगी घातक से ज्यादा भीषण शीतलहर, जानिए ठंड को लेकर IMD की ताजा चेतावनी
मनावर की रैली के बाद जाना था धार
मुख्यमंत्री चौहान को मनावर के बाद धार जिला मुख्यालय पर एक रैली में शामिल होना था. इसके चलते वे शाम करीब 5.30 बजे हेलिकॉप्टर में सवार हुए थे. हेलिकॉप्टर के उड़ान भरते ही उसमें तकनीकी खराबी आ गई. पायलट ने कोई भी रिस्क नहीं लेते हुए वापस मनावर के हैलीपैड की तरफ ही हेलिकॉप्टर मोड़ दिया और वहां उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करा दी. इससे हैलीपैड पर ही मौजूद प्रशासनिक अमले और भाजपा कार्यकर्ताओं में खलबली मच गई. हेलिकॉप्टर के सुरक्षित लैंड होने पर सभी ने राहत की सांस ली. इसके बाद मुख्यमंत्री के लिए तत्काल कार का इंतजाम किया गया, जिसमें सवार होकर वे अपने काफिले के साथ धार के लिए रवाना हो गए हैं.
बुजुर्गों को हवाई जहाज से तीर्थ दर्शन कराएंगे
हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने से थोड़ी देर पहले चौहान ने रैली में बुजुर्गों के लिए 'तीर्थ दर्शन योजना' दोबारा शुरू करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि इस बार बुजुर्गों को रेल से तीर्थों के दर्शन के लिए नहीं भेजा जाएगा बल्कि राज्य सरकार उनके लिए हवाई जहाज की व्यवस्था करेगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, बाल-बाल बचे दुर्घटना से