मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बड़े अनोखे अंदाज में नजर आए. सतना के चित्रकूट मे कामदगिरी पर्वत पर भगवान कामतानाथ की परिक्रमा के बाद मुख्यमंत्री अचानक सड़क किनारे एक चाय की दुकान पर पहुंचे और चाय बनाने लगे. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, 'आज की चाय बहन नहीं, भाई बनाएगा.'
सीएम ने बनाई चाय
दरअसल, मुख्यमंत्री मोहन यादव अपनी पत्नी सीमा यादव के साथ चित्रकूट के मंदिरों के दर्शन करने पहुंचे थे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सड़क किनारे एक रेलिंग के पार टी स्टॉल पर रुके और चाय बनाई. टी-स्टाल पहुंचकर सीएम ने दुकान की मालकिन राधा से बात की. इस पर उनकी पत्नी ने पूछा की हमें तो कभी बनाकर नहीं पुलाई.
ये भी पढ़े-Delhi News: बाप-बेटे की सरेआम गुंडागर्दी, तेज आवाज बुलेट रोकने पर SHO को पीटा, अस्पताल में भर्ती
इस पर CM यादव ने कहा, 'ये मेरी बहन है, इसे पिलाऊंगा, तुम थोड़ी मेरी बहन हो. मैं अपनी बहन के लिए चाय बनाऊंगा. इसके बाद उन्होंने चाय का स्वाद बढ़ाने के लिए अदरक कूटना शुरू कर दिया. जब यादव चाय बना रहे थे, तो उनकी पत्नी ने उनसे कहा कि ज्यादा चीनी न डालें.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
MP News: CM मोहन यादव का अनोखा अंदाज, सड़क किनारे बनाई चाय, पत्नी बोलीं- 'हमें तो कभी नहीं पिलाई'