डीएनए हिंदी: बेटी होने पर जहां कुछ लोग आज भी निराशा या गम में डूब जाते हैं. वहीं मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में एक पिता ने बेटी होने पर ऐसी पार्टी दी, जो पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गई है. हर कोई बेटी का पिता बनने वाले शख्स को बधाई दे रहा है. उसने यह पार्टी अपने जानकर ही नहीं बल्कि मार्केट से निकलने वाले 500 से भी ज्यादा लोगों को दी. लोगों ने उन्हें बधाई देने के साथ ही जमकर तारीफ भी की है.
दरअसल, छिंदवाड़ा के रहने वाले प्रशांत उईके मंगोड़े की दुकान लगाते हैं. रविवार को उनकी पत्नी ने बेटी को जन्म दिया. घर में बेटी पैदा होने का पता लगते ही पिता बने प्रशांत की खुशी का ठिकाना न रहा. उसने बिना कोई देरी करते हुए मंगोड़े पैसे में देने की जगह फ्री में देना शुरू कर दिया. प्रशांत के अचानक ही मंगोड़े बिना पैसे फ्री में देने पर लोग भी हैरान रह गए, उन्होंने प्रशांत से इसकी वजह पूछी तो लोगों ने उसे बधाई दी.
बेटी होने की खुशी में फ्री में खिलाए मंगोड़े
बेटी के जन्म का पता लगते ही प्रशांत ने फ्री में मंगोड़े खिलाने शुरू कर दिए. उसकी उसकी खुशी का पता लगते ही मंगोड़े पार्टी में शामिल हुए लोगों ने भी प्रशांत की जमकर तारीफ करने के साथ ही नवजात बेटी के होने पर शुभकामनाएं और बधाई दी. उसने यह दावत अगले दिन तक जारी रखी. इसके लिए खास इंतजाम भी किया.
अगले दिन फ्लेक्स लगाकर दी मंगोड़े पार्टी
प्रशांत ने अपनी मंगोड़े पार्टी का इंतजाम अगले दिन और भी शानदार तरीके से किया. उसने इसके लिए बाकायदा पोस्टर लगाया. इसमें उसने लिखा कि घर में बिटिया के आगमन पर आप सभी को फ्री मंगोड़े. इसका पता लगते ही उनकी दुकान पर मंगोड़े खाने और बधाई देने वालों का ताता लगा गया. प्रशांत की मंगोड़े पार्टी की खूब चर्चा हो रही है. वहीं प्रशांत ने कहा कि मेरे घर में पहली बेटी हुई है, जो लोग बेटियों को बोझ समझते हैं, मैं उन्हें बता दूं कि आज तक मुझे इतनी खुशी नहीं हुई है, जितनी एक बेटी होने पर हुई है. बेटियां बोझ नहीं है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बेटी होने की खुशी में पिता ने 500 लोगों को दी ऐसी पार्टी, पूरे प्रदेश में हो रही चर्चा