डीएनए हिंदी: साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'हर घर जल' योजना की शुरुआत की थी. इस योजना का मकसद, हर परिवार को पीने का साफ पानी उपलब्ध कराना है. योजना शुरू होने के लगभग तीन साल बाद जल शक्ति मंत्रालय ने दावा किया है मध्य प्रदेश का एक जिला ऐसा है जिसमें 'हर घर जल' योजना 100 प्रतिशत पूरी हो चुकी है. यानी कि इस जिले के हर परिवार को पीने का साफ पानी उपलब्ध कराया जा रहा है. यह जिला मध्य प्रदेश का बुरहानपुर है. दावा है कि इस जिले की सभी ग्रामसभाओं के हर परिवार तक पीने का पानी पहुंचा दिया गया है.
जल शक्ति मंत्रालय के पोर्टल पर जारी आंकड़ों के मुताबिक, मध्य प्रदेश का बुरहानपुर जिला पहला प्रमाणित जिला बन गया है जिसके हर घर में पीने का पानी पहुंच गया है. मंत्रालय ने जानकारी दी है कि इस जिले की सभी 254 ग्रामसभाओं ने प्रस्ताव पारित करके बताया है कि 'हर घर जल' योजना सभी घरों तक पहुंच गई है. इसके अलावा, यह भी कहा गया है कि सभी घरों तक पहुंचने के साथ ही अब कोई भी परिवार ऐसा नहीं है जिसे पीने का साफ पानी न मिल रहा हो.
यह भी पढ़ें- UNSC में भारत की स्थायी सीट पर 4 देश राजी, एक बना हुआ है बाधा, जानिए कैसे मिलती है सदस्यता
देश के आधे से ज्यादा परिवारों तक पहुंचा पानी
हर घर जल योजना के तहत पानी पहुंचाने का काम तेजी से चल रहा है. जल शक्ति मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, 15 अगस्त 2019 को सिर्फ़ 3,23,62,838 परिवारों तक ही पीने के पानी का कनेक्शन था. अब यह संख्या बढ़कर 9,85,93,119 परिवारों तक पहुंच गई है. सरकार के मुताबिक, देश के कुल 19 करोड़ परिवारों में से आधे से ज्यादा तक पीने के पानी का कनेक्शन पहुंचा दिया गया है.
यह भी पढ़ें- Naxalism के खिलाफ़ जंग में कर्ज के बोझ तले दब गया झारखंड, CRPF ने भेजा 10,297 करोड़ का बिल
मंत्रालय की वेबसाइट पर दिए गए डेटा के मुताबिक, गोवा, तेलंगाना, अंडमान-निकोबार, पुडुचेरी, दादरा-नगर हवेली और हरियाणा में हर घर जल योजना 100 प्रतिशत का लक्ष्य हासिल कर चुकी है. हालांकि, अभी इन राज्यों के सभी जिलों को प्रमाणित नहीं किया गया है. मध्य प्रदेश का बुरहानपुर जिला ही देश का पहला जिला बना है जो प्रमाणित रूप से 100 फीसदी का लक्ष्य हासिल कर चुका है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Har Ghar Jal: जल शक्ति मंत्रालय का दावा, मध्य प्रदेश के इस जिले के हर घर में पहुंचा दिया पानी