मोबाइल की वजह से आज कल रिश्ते बनने से लेकर टूटने तक की घटनाएं रोज हो रही हैं. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के एक गांव के लड़के मोबाइल की वजह से कुंवारे ही रह जा रहे हैं. दरअसल यह गांव वन क्षेत्र में आता है जिस वजह से यहां मोबाइल नेटवर्क नहीं लगाया जा रहा है. इस वजह से लोगों को फोन पर बात करने के लिए गांव से 3 किमी. दूर तक जाना पड़ता है. सिवनी जिले के कुरई ब्लॉक में आने वाले नएगांव के लोगों का कहना है कि उनके गांव में लोग शादी करने से कतराते हैं. मोबाइल आज के जमाने में एक जरूरी सुविधा है, लेकिन गांव के लोग इसका भी इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं.
गांव के युवकों की नहीं हो रही शादी
मध्य प्रदेश के इस गांव में किसी भी मोबाइल कंपनी का नेटवर्क नहीं आता है. लोगों का कहना है कि लोगों के पास अपना मोबाइल है, लेकिन अभी तक लोग घर में मोबाइल पर बात नहीं कर पाते हैं. फोन पर बात करने के लिए गांव से 3 किमी. दूर तक जाना पड़ता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मोबाइल नेटवर्क नहीं होने की वजह से गांव के लड़के बाहर नौकरी करने जाते हैं, तो उन्हें परिवार से बात करने में काफी परेशानी होती है. आसपास के लोग अपनी बेटियों की शादी गांव में नहीं करना चाहते हैं, क्योंकि संपर्क के लिए मोबाइल पर बात नहीं हो सकती है.
यह भी पढ़ें: MP News: बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड ने बनाया सुसाइड करने का प्लान, एक ने लगाई किले से छलांग लेकिन दूसरे ने दिया धोखा
टाइगर रिजर्व क्षेत्र होने की वजह से नेटवर्क नहीं लगाए जा रहे
मध्य प्रदेश का यह गांव पेंच टाइगर रिजर्व क्षेत्र में आता है और इसे वनगांव के तौर पर चिह्नित किया गया है. वन्य जीव संरक्षण अधिनियमों की वजह से इस गांव में नए मोबाइल टावर नहीं लगाए जा रहे हैं. अगर ज्यादा संख्या में टावर लगाए जाते हैं, तो क्षेत्र की जैव विविधता पर असर पड़ सकता है. हालांकि, 650 लोगों की आबादी वाले इस गांव के लोगों की परेशानी को देखते हुए बीएसएनएल एक टावर लगाने जा रहा है. मोबाइल कनेक्शन नहीं आने की वजह से इस गांव में प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों से लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के भी बहुत से काम अटक जाते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें. अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सांकेतिक चित्र
MP News: मोबाइल नेटवर्क की वजह से इस गांव में लड़के रह जा रहे कुंवारे, जानें क्या है पूरा मामला