डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में बीजेपी विधायक के बेटे की गुंडागर्दी सामने आई है. आरोप है कि सिंगरौली में भाजपा विधायक रामलल्लू वैश्य के बेटे विवेक वैश्य ने एक आदिवासी युवक को कथित तौर पर गोली मार दी. घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है. विवेक वैश्य की मोरबा के रहने वाले आदिवासी युवक सूर्य प्रकाश खैरबार से बहस हो गई थी. इसी से गुस्साए विवेक ने अपनी रिवॉल्वर से सूर्य प्रकाश पर गोली चला दी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एडीएसपी) शिव कुमार वर्मा ने कहा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है. बताया जा रहा कि इसके पहले भी BJP विधायक का बेटा विवेक गुंडागर्दी में शामिल रहा है. पिछले साल जुलाई में उस पर वन रक्षकों के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार का मामला दर्ज किया गया था.
ये भी पढ़ें- Modi Surname Case: राहुल गांधी की सजा पर रोक, सांसदी रहेगी बरकरार, 5 पॉइंट्स में जानिए पूरी बात
एक स्थानीय भाजपा नेता का ही कहना है कि विवेक वैश्य अवैध कोयला आपूर्ति और लकड़ी तस्करी में शामिल था और अपने पिता के प्रभाव का इस्तेमाल करता है और शक्तिशाली लोगों की मदद लेता है. सिंगरौली स्थित एक भाजपा नेता ने कहा, 'यह घटना इसलिए सामने आई, क्योंकि उस समय मौके पर बहुत सारे लोग थे. विवेक अक्सर आदिवासियों के बीच आतंक पैदा करता है और उन्हें मारता-पीटता रहता है. उसका एक मजबूत गठजोड़ है, जो अवैध कोयला खनन और लकड़ी तस्करी में शामिल रहा है. अगर वह गिरफ्तार भी हो जाता है तो उसके पिता उसे जेल से बाहर निकालने के लिए अपनी ताकत का इस्तेमाल करेंगे, ऐसा कई सालों से हो रहा है.'
पेशाब कांड में BJP कार्यकर्ता था शामिल
यह घटना सीधी जिले में पेशाब मामले के एक महीने बाद सामने आई है. बता दें कि 9 जुलाई को एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें बीजेपी विधायक का करीबी प्रवेश शुक्ला नशे में धुत होकर एक आदिवासी शख्स के ऊपर पेशाब करता नजर आया. इस वीडियो के वायरल होने के बाद मध्य प्रदेश की राजधानी में भूचाल आ गया था. सीएम शिवराज सिंह ने आरोपी के खिलाफ NSA लगाने का आदेश दिया था.
कांग्रेस ने शिवराज सरकार को घेरा
गौरतलब है कि कोयला खदानों का केंद्र सिंगरौली पहले सीधी जिले का हिस्सा था. 2008 में इसे एक अलग जिला बना दिया गया था. घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में आदिवासियों पर लगातार हमले हो रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि भाजपा नेता आदिवासी समुदाय के उत्पीड़न में लगे हुए हैं.
ये भी पढ़ें- 1984 सिख विरोधी दंगे: जगदीश टाइटलर को बड़ी राहत, कोर्ट ने इन शर्तों के साथ दी जमानत
उन्होंने कहा, 'मैं मुख्यमंत्री से जानना चाहता हूं कि क्या भाजपा नेताओं का एकमात्र काम आदिवासियों, दलितों, महिलाओं और सभी समुदाय के लोगों को परेशान करना है. ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाना तो दूर आप अपराधियों को बढ़ावा मिलता हुआ देख रहे हैं. हाल ही में हरदा में सेक्स रैकेट चलाने के दोषी को भाजपा में शामिल कर आपने यह स्पष्ट कर दिया है कि आप अपराधी भाजपा बनाने की मुहिम में कितनी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.' (इनपुट- आईएएनएस)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पेशाब कांड के बाद अब BJP विधायक के बेटे की फायरिंग, आदिवासी युवक को मारी गोली