डीएनए हिंदी: रूस के चंद्रमा मिशन को बड़ा झटका लगा है. चंद्रमा की सतह पर लैंड करने की तैयारी में लगा स्पेसक्राफ्ट लूना - 25 क्रैश हो गया. इससे पहले लूना - 25 की टक्कर भारत के चंद्रयान - 3 से हुई थी. उसे भी चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर लैंड करना था लेकिन मिशन सफल नहीं हो पाया. आइए जानते हैं कि रूस का मिशन लूना - 25 फेल कैसे हो गया.

रूस ने 47 साल बाद अपना मून मिशन लॉन्च किया था. लूना-25 को 10 अगस्त को लॉन्च किया गया था. इसकी लैंडिंग 21 अगस्त को चांद के दक्षिणी ध्रुव पर होनी थी. रशियन स्पेस एजेंसी ने पहले कहा था कि मिशन को एक ‘असामान्य स्थिति’ का सामना करना पड़ा था. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार रूस का लूना-25 अनियंत्रित कक्षा में घूमने के बाद चंद्रमा से टकराकर क्रैश हो गया. लूना- 25 के क्रैश होने से रूस की अंतरिक्ष एजेंसी को  16.6 अरब रुपये का नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें - राहुल गांधी पर बीजेपी का पलटवार, 'माताजी के साथ आपने किया था दौरा' 

क्यों क्रैश हुआ लूना- 25?

रूसी स्पेस एजेंसी रोस्कोस्मोस ने शनिवार को जानकारी दी थी कि  रूस के लूना-25 अंतरिक्ष यान में तकनीकी खराबी आ गई है. रोस्कोस्मोस की ओर से बताया गया था कि लैंडिंग से पहले ऑर्बिट बदलते वक्त आसामन्य स्थिति आ गई, जिस वजह से लूना-25 ठीक ढंग से ऑर्बिट बदल नहीं सका. यान में अचानक से आई खराबी को पकड़ने में विशेषज्ञ असफल रहे. जानकारी के लिए बता दें कि संभावना जताई जा रही थी कि लूना 21 अगस्त को चांद की सतह पर लैंड करेगा. 

ये भी पढ़ें - कांग्रेस की नई CWC लिस्ट जारी, नहीं दिखा बदलाव, पुराने चेहरों पर ही भरोसा  

11 अगस्त को लांच हुआ था लूना - 25 

लूना-25 की 11 अगस्त को सुबह 4.40 बजे रूस के वोस्तोनी कॉस्मोड्रोम से लॉन्चिंग हुई थी. इसे लूना-ग्लोब मिशन का नाम दिया गया था. आपको बता दें कि Luna-25 को लेकर दावा किया जा रहा था कि वह Chandrayaan-3 से पहले चांद पर लैंड करेगा. चंद्रयान-3 भारत ने 14 जुलाई को लॉन्च किया था, जो 23 अगस्त को चांद पर लैंड करेगा. लूना- 25 और चंद्रयान-3 के चांद पर उतरने का समय एक ही होने वाला था. गौरतलब है कि  1976 के लूना-24 मिशन के बाद से आज तक रूस का कोई भी यान चांद के ऑर्बिट तक नहीं पहुंचा है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Luna 25 moon misson crash russia know budget Luna 25 crash landing on moon
Short Title
चांद की सतह से टकराकर क्रैश हुआ रूस का लूना - 25, जानिए कितने अरब का हुआ नुकसान
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Luna 25 Crashed
Caption

Luna 25 Crashed

Date updated
Date published
Home Title

चांद की सतह से टकराकर क्रैश हुआ रूस का लूना - 25, जानिए कितने अरब का हुआ नुकसान
 

Word Count
424