डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने आज लखनऊ के सबसे बड़े मॉल का उद्घाटन किया है. अब यह मॉल सोमवार से आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. इस मॉल की खास बात यह है कि यह देश के सबसे बड़े मॉल में से एक है और इसका निर्माण करने वाला ग्रुप लुलु मुख्य रूप से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का है.
इस मॉल की विशेषताओं को लेकर संयुक्त अरब अमीरात स्थित लुलु समूह ने बताया कि कोच्चि, बैंगलोर और तिरुवनंतपुरम के बाद लखनऊ चौथा शहर है जहां उसने अपना सुपरमार्केट खोला है. लखनऊ के लुलु मॉल में ATM, बेबी केयर रूम, बैगेज काउंटर, कस्टमर लिफ्ट, कार वॉशिंग, पीने का पानी, दिव्यांगों के लिए वॉशरूम की व्यवस्था, एस्केलेटर, हेलमेट पार्किंग की सुविधाएं दी गईं है.
सुरकंडा देवी मंदिर के रोपवे में दिक्कत, बीच हवा में लटके रह गए विधायक
इसके अलावा दिव्यांगों और गर्भवती महिलाओं के लिए पार्किंग की अलग व्यवस्था की गई है. ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार शाम को इस मॉल का उद्घाटन किया और सुविधाओं का जायजा भी लिया.
क्या है इस मॉल की लागत
आपको बता दें कि यह लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में 11 एकड़ में करीब 2 हजार करोड़ रुपये की लागत से बना है. यह मॉल देश के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल्स में से एक है जो कि 1,85,800 स्क्वायर मीटर में बना है. ऐसे में यह लखनऊ के आम लोगों के लिए किसी सौगात से कम नही माना जा रहा है.
5G की निलामी को लेकर होगी अंबानी और अडानी की टक्कर, पहली बार आमने-सामने होंगे दो दिग्गज
विख्यात हैं लुलु समूह के मॉल
गौरतलब है कि लुलु ग्रुप के मॉल दुनियाभर में विख्यात हैं और इसका सालाना टर्नओवर 8 अरब डॉलर का है. इस ग्रुप का कारोबार सबसे अधिक अरब देशों खासतौर पर संयुक्त अरब अमीरात में फैला है. वहीं इसका मुख्यालय UAE की राजधानी अबू धाबी में है. जानकारी के मुताबिक इस ग्रुप का बिजनेस मध्य पूर्व, एशिया, अमेरिका और यूरोप में समेत 22 देशों में है. रोजगार की बात करें तो दुनियाभर में लुलु ग्रुप ने करीब 57 हजार लोगों को रोजगार दिया है.
Adani Group पर है 2.2 ट्रिलियन का कर्ज, एक कंपनी के पास ही क्यों है देश के रिजर्व का 50% पैसा?
क्या है इस मॉल की खासियत
इस मॉल को सुविधाओं के लिहाज से एक हाईप्रोफाइल मॉल माना जा रहा है. जहां 300 से अधिक इंटरनेशनल और नेशनल ब्रांड के शॉप्स, 11 स्क्रीन का सुपरप्लेक्स, 15 रेस्टोरेंट, 25 आउटलेट का फूडकोर्ट हैं. इनमें करीब 1600 लोग एक साथ बैठ सकते हैं. वहीं 50 हजार से ज्यादा लोग एक साथ शॉपिंग कर सकते हैं. पार्किंग की बात करें तो इस मॉल की पॉर्किंग में एक साथ करीब 3,000 गाड़ियां खड़ी की जा सकती है क्योंकि इसमें मल्टी लेवल कार पार्किंग भी हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
CM Yogi ने किया के सबसे बड़ा मॉल का उद्घाटन, एक साथ शॉपिंग करेंगे 50,000 लोग