यूपी एसटीएफ ने आरओ/एआरओ परीक्षा 2023 पेपर लीक मामले में गैंग के एक और सदस्य अमित सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार एसटीएफ ने उसे मुख्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आपको बता दें इस मामले में आरोपी अरूण कुमार सिंह व सौरभ शुक्ला को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. इसके बाद 02 अप्रैल को एसटीएफ नोएडा ने मामले में आरोपी गैंग के मास्टर माइंड नयन मिश्र को भी गिरफ्तार किया गया था. राजीव नयन मिश्रा से हुई पूछताछ में अमित सिंह के नाम का खुलासा हुआ, जिसके बाद आज अमित सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है.

अमित सिंह से हुई पूछताछ
गोंडा के करनैलगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले आरोपी अमित सिंह ने एसटीएफ से पूछताछ में बताया कि वह गोमतीनगर में कामर्स की कोचिंग चलाता था. उसी दौरान वह बलिया के दीपक दुबे के माध्यम से मामले के मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा उर्फ राहुल से मिला. अमित सिंह ने राजीव नयन को टीजीटी परीक्षा -2020/21 का पेपर लीक करने के लिए 20 लाख रुपये दिए थे. इसको बाद ही कई भर्ती परीक्षाओं में अमित, राजीव नयन को कैंडिडेट उपलब्ध कराता था.


ये भी पढ़ें-Ghaziabad News: लंबी लड़ाई के बाद चेहरों पर लौटी मुस्कान, सोसाइटी के लोगों को मिला रजिस्ट्री का हक 


 

पूछताछ में पता चला कि राजीव नयन ने पुलिस भर्ती व आरओ/एआरओ भर्ती परीक्षा 2023 में पेपर आउट कराने के लिए कहा था. साथ ही  उसने अमित सिंह से अभ्यिर्थयों की व्यवस्था करने के लिए कहा था. 11 फरवरी 2024 को हुई प्रारंभिक परीक्षा में दो लाख रुपये प्रति अभ्यर्थी देना तय किया गया था जबकि बाकी का रुपया बाद में देना था.

आरोपी ने बताया कि सभी लड़कों को राजीव नयन मिश्रा ने प्रयागराज में बने आरोग्यम हास्पिटल में ले जाकर पेपर पढ़वाया था. आपको बता दें कि आरोग्यम हास्पिटल का मालिक भी राजीव नयन ही है. अभ्यिर्थयों को पेपर पढ़वाने में डॉ. शरद ने भी मदद की थी. इसके बाद एसटीएफ ने अमित सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार, अमित सिंह सीटेट परीक्षा पेपर आउट कराने के मामले में जनवरी 2023 में थाना कंकरखेड़ा मेरठ से जेल जा चुका है.

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है.. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.idpl.dna&pcampaignid=web_share

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Url Title
lucknow review officer assistant revier officer exam 2023 paper leak gang member amit singh arrested
Short Title
UP News: समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2023 पेपर लीक मामले में पुलिस को मिली एक और सफल
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Amit singh
Date updated
Date published
Home Title

UP News: समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2023 पेपर लीक मामले में पुलिस को मिली एक और सफलता, गैंग का एक और सदस्य हुआ गिरफ्तार
 

Word Count
417
Author Type
Author