उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के एक होटल रूम में विदेशी महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. उज्बेकिस्तान की महिला की पहचान जेबा के तौर पर हुई है और वह होटल के कमरे में अकेली ही रह रही थीं. पुलिस को होटल स्टाफ की ओर से एक महिला के कमरे में बेहोश होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल लेकर जाया गया जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि होटल की एंट्री में महिला की पहचान जेबा के तौर पर हुई है और उनकी उम्र करीब 43 साल है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और रिपोर्ट आने के बाद ही जांच आगे बढ़ाई जाएगी. 

महिला ने अपने एक दोस्त के साथ होटल में चेक इन किया था

लखनऊ पुलिस ने कहा कि महिला के कमरे में मौजूद पासपोर्ट और दूसरे दस्तावेजों की जांच चल रही है. अब तक जो तथ्य सामने आए हैं, उसके मुताबिक 43 साल की मृत महिला का दस्तावेज में दर्ज नाम जेबा है. वह 2 मार्च को इस होटल में रुकने के लिए आई थीं. उनके साथ सतनाम सिंह नाम का एक युवक भी यहां रुका था, लेकिन कुछ दिन पहले वह वापस चला गया था. होटल स्टाफ ने बताया कि मंगलवार को जब दिन भर महिला का कमरा बंद रहा और उन्होंने रिसेप्शन से फोन कॉल भी नहीं उठाया, तो होटल स्टाफ ने पुलिस को खबर दी थी. महिला कमरे में बेहोश हालत में मिली थी. उन्हें राममनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है. 


यह भी पढ़ें: उत्तर भारत में बदलेगा मौसम का मिजाज, पश्चिमी विक्षोभ ला सकता है बारिश और बर्फबारी, IMD ने जारी किया अलर्ट


पुलिस को अब शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. नशीली दवाई या किसी और वजह से भी महिला की मौत की आशंका है. पुलिस दिल्ली के उसके दोस्त सतनाम सिंह के रिकॉर्ड भी खंगाल रही है. इसके अलावा, दूतावास को भी घटना की जानकारी दी गई है. 


यह भी पढ़ें: शराब घोटाले के बाद अब नए मामले में फंसे अरविंद केजरीवाल, कोर्ट ने दिया FIR दर्ज करने का आदेश


अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
lucknow foreign woman dead body found in hotel room now police investigating death uttar pradesh
Short Title
लखनऊ के होटल में मिला विदेशी महिला का शव, उज्बेकिस्तान से आई टूरिस्ट की मौत से स
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Caption

सांकेतिक चित्र

Date updated
Date published
Home Title

लखनऊ के होटल में मिला विदेशी महिला का शव, उज्बेकिस्तान से आई टूरिस्ट की मौत से सनसनी 
 

Word Count
379
Author Type
Author