Crime News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर इलाके में दलित महिला के मकान पर पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में कब्जा किए जाने के मामले में चौकी इंचार्ज और 2 कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया गया है.
क्या है पूरा मामला?
कृष्णानगर के मोहारीबाग कासिमपुर पकरी की निवासी सुनीता देवी अपने परिवार के साथ रहती हैं. 3 नवंबर को सुबह करीब 10:30 बजे के आस-पास, फौजी कॉलोनी आजाद नगर के निवासी संदीप यादव अपने 2 दर्जन साथियों के साथ उनके घर घुस गए. संदीप और उसके साथियों ने सुनीता के घर में घुसकर सारा सामान बाहर फेंक दिया. जब सुनीता ने इसका विरोध किया, तो उसे बाल पकड़कर घर से बाहर खींच लिया गया और जातिसूचक गालियां दी गईं. इसके बाद संदीप ने उस मकान पर अपना ताला भी लगा दिया. पीड़िता का आरोप है कि इस दौरान मौके पर पुलिसकर्मी मौजूद थे, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की और मूकदर्शक बने रहे.
तीन लोगों को किया गया सस्पेंड
DCP साउथ केशव कुमार के निर्देश पर शुक्रवार को कृष्णानगर पुलिस स्टेशन में संदीप और उसके अन्य साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई. प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि घटना के समय आजाद नगर चौकी प्रभारी SI सुनील कुमार मौर्या हेड कॉन्स्टेबल कप्तान सिंह और कॉन्स्टेबल मनमोहन सिंह मौके पर मौजूद थे. इसके बाद DCP ने तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. मामले की आगे की जांच एडीसीपी राजेश कुमार यादव को सौंप दी गई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
घर में घुसकर महिला के साथ की बदसलूकी, ताकती रही पुलिस, बाल पकड़कर घसीटा