डीएनए हिंदी: देश की राजधानी दिल्ली को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से जोड़ने वाला आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे आज पांच घंटों के लिए बंद रहेगा. बिजली की ट्रांसमिशन की लाइन में कुछ काम के चलते आगरा और लखनऊ के बीच के एक्सप्रेसवे को लगभग 5 घंटे तक बंद रहेगा. सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजकर 45 मिनट तक इस रास्ते पर ट्रैफिक को रोका जाएगा. इस दौरान आगरा से लखनऊ या लखनऊ से आगरा जाने वाले लोगों को वैकल्पिक रास्ते पकड़ने होंगे या फिर कुछ घंटों का इंतजार करना होगा.
बताया गया है कि इन पांच घंटों के दौरान बीच-बीच में कुछ-कुछ देर के लिए ट्रैफिक खोला भी जाएगा ताकि रास्ता पूरी तरह से बंद न हो. यूपीडा के मुख्य महाप्रबंधन ने बताया है कि लखनऊ-कानपुर इलेक्ट्रिक ट्रांसमिशन लाइन के कारण काम में कुछ दिक्कत आ रही है. इसी वजह से इस लाइन का डायवर्जन किया जाना है.
यह भी पढ़ें- होशियारपुर में घिर गया है अमृतपाल सिंह? खेतों में कूदकर भागने के बाद सर्च ऑपरेशन जारी
5 घंटे तक रोका जाएगा ट्रैफिक
उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे इंडस्ट्रियल अथॉरिटी के प्रवक्ता दुर्गेश उपाध्याय ने कहा, 'इन पांच घंटों की अवधि के दौरान हमारे कर्मचारी ट्रैफिक को रोकने जा रहे हैं. एक प्रक्रिया होगी जो सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:45 बजे के बीच चलेगी. लोगों को कम से कम असुविधा हो इसके लिए, नियमित अंतराल पर वाहनों की आवाजाही की अनुमति देने का निर्णय लिया गया है.'
यह भी पढ़ें- Corona ने फिर पकड़ी रफ्तार, दिल्ली और महाराष्ट्र में बढ़ी संक्रमितों की संख्या
आपको बता दें कि हर दिन 22,000 से ज्यादा गाड़ियां एक्सप्रेस-वे से गुजरती हैं. वीकेंड और छुट्टियों के दौरान यह संख्या बढ़कर 25,000 तक पहुंच जाती है. इस एक्सप्रेसवे को नवंबर 2016 में शुरू किया गया थी. इस बीच, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मेरठ को पूर्वी उत्तर प्रदेश में प्रयागराज से जोड़ने वाली गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना की प्रगति के बारे में प्रवक्ता ने कहा कि 594 किलोमीटर लंबे छह-लेन एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए आवश्यक मिट्टी का 20 प्रतिशत काम हो चुका है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Lucknow Agra Expressway आज 5 घंटे रहेगा बंद, जानिए क्या है इसकी वजह