डीएनए हिंदीः पेट्रोल-डीजल के बाद अब सरकार ने गैस को लेकर भी बड़ी राहत दी है. एलपीजी सिलेंडर (Gas Cylinder Price) के रेट में कमी आई है. 1 जून को इंडियन ऑयल (Indian Oil) की तरफ से जारी कीमत के अनुसार 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर 135 रुपये सस्ता हो गया. हालांकि कंपनी की ओर से घरेलू गैस को लेकर कोई बदलाव नहीं किया गया है.
क्या है नई कीमत
अब कमर्शियल सिलेंडर दिल्ली में 2354 की जगह 2219 रुपये का हो गया है. इसी तरह कोलकाता में अब 2454 की बजाय 2322, मुंबई में 2306 की जगह 2171.50 रुपये और चेन्नई में 2507 की बजाय 2373 रुपये चुकाने होंगे. इससे पहले 1 मई को सिलेंडर की कीमत में करीब 100 रुपये का इजाफा हुआ था.
ये भी पढ़ेंः Ram Mandir के गर्भगृह की पहली शिला रखेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, जानिए कब तक तैयार हो जाएगा मंदिर
सात मई को एलपीजी के रेट में बदलाव की वजह से घरेलू सिलेंडर जहां 50 रुपये महंगा हुआ तो वहीं, 19 किलो वाला कामर्शियल सिलेंडर करीब 10 रुपये सस्ता हुआ. 19 मई को इसके रेट में 8 रुपये की वृद्धि की गई थी.
ऐसे चेक करें गैस सिलेंड की कीमतें
रसोई गैस सिलेंडर की कीमत चेक करने के लिए आपको सरकारी तेल कंपनी IOC की वेबसाइट पर जाना होगा. यहां पर कंपनियां हर महीने
नए रेट्स जारी करती हैं। (https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx) इस लिंक पर आप अपने शहर के गैस सिलिंडर के दाम चेक कर सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
LPG Cylinder: सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, 100 रुपये से भी ज्यादा कम हुए दाम