डीएनए हिंदी: केंद्र की भाजपा नेतृत्व वाली सरकार को महंगाई के मुद्दे पर घेर रही कांग्रेस के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गैस सिलेंडर सस्ते करने की घोषणा की है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा है कि वे महज 500 रुपये में गैस सिलेंडर मुहैया कराएंगे. इसके अलावा भी राज्य के अगले बजट में गहलोत ने महंगाई से निपटने के लिए कई तरह की घोषणाएं करने की बात कही है. राजस्थान के अलवर (Alwar) में आयोजित रैली में गहलोत मंच पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ मौजूद थे. इस दौरान राहुल ने जहां एकतरफ राजस्थान सरकार की योजनाओं की तारीफ की, वहीं दूसरी तरफ उन्हें आम जनता की आवाज सुनने की नसीहत भी दे दी.

पढ़ें- 'भाजपा नहीं चाहती गरीब का बेटा अंग्रेजी सीखे', जानिए Rahul Gandhi ने ऐसा क्यों कहा

गहलोत किन्हें देंगे सस्ता सिलेंडर?

अशोक गहलोत ने कहा कि एक साल में 12 गैस सिलेंडर दिए जाते हैं, जिनकी कीमत अभी 1,040 रुपये है. मैं अगले महीने राज्य का बजट पेश करूंगा तो उसमें सिलेंडर की कीमत घटाकर 500 रुपये करूंगा. यह सुविधा 1 अप्रैल से BPL कैटेगरी (गरीबी की रेखा से नीचे की जनता) के लोगों के लिए हर साल 500 रुपये कीमत के हिसाब से 12 सिलेंडर दिए जाएंगे. हम महंगाई में लोगों के लिए वह सबकुछ करेंगे, जो कर सकते हैं. 

राहुल बोले- हर महीने 15 किमी पैदल चले राजस्थान कैबिनेट

राहुल गांधी ने गहलोत की पूरी कैबिनेट को जनता की आवाज सुनने की नसीहत दी. उन्होंने कहा, भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान एक रस्सी दिख रही है, जिसके घेरे में सीनियर नेता रहते हैं और इसके बाहर स्थानीय नेता खड़े रहते हैं. इस रस्सी का दायरा तोड़िए. सरकार और उसके ऑफिस में हमारे स्थानीय नेताओं-कार्यकर्ताओं की आवाज सुनाई दे. इससे भी ज्यादा जरूरी है कि आम जनता की आवाज हर सरकारी ऑफिस में सुनी जाए. उन्होंने कहा, राजस्थान की पूरी कैबिनेट को हर महीने 15 किलोमीटर आम जनता के बीच सड़क पर घूमना चाहिए. लोग मिलेंगे तो उनकी समस्याएं खत्म हो जाएंगी. इससे कांग्रेस, राजस्थान और जनता, सभी को फायदा होगा.

पढ़ें- थाई नेवी का जंगी जहाज पलटा, 31 सैनिक मरे, क्या थाईलैंड में आई सुनामी, देखें VIDEO

खड़गे बोले- 30 लाख पद खाली पर भर्ती नहीं कर रहा केंद्र

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने केंद्र सरकार को विकास के बजाय देश को बांटने में व्यस्त रहने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, कांग्रेस और गांधी परिवार के लोगों ने देश के लिए जान दी है. क्या देश के लिए भाजपा नेताओं के घर में कभी कुत्ता भी मरा है. उन्होंने कहा, कांग्रेस कुछ भी बोले तो वे उसे देशद्रोही बताने लगते हैं. देश में लोगों का बांटा जा रहा है. केंद्र सरकार चीन पर संसद में चर्चा से भाग रही है. पूरे देश में 30 लाख सरकारी पद खाली हैं, लेकिन केंद्र सरकार भर्ती ही नहीं कर रही है. बस चंद लोगों को अमीर बनाने की कोशिश जारी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
LPG Cylinder Price Ashok Gehlot will announce Rs 500 per cylinder in next budget for BPL category
Short Title
चुनाव से पहले गहलोत का मास्टर स्ट्रोक, 'LPG Cylinder सिर्फ 500 रुपए में'
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ashok Gehlot
Caption

Ashok Gehlot अगले बजट सत्र में महंगाई घटाने के लिए कई घोषणाएं करेंगे.

Date updated
Date published
Home Title

Rajasthan Elections: चुनाव से पहले गहलोत का मास्टर स्ट्रोक, 'LPG Cylinder सिर्फ 500 रुपए में'