पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक युवक हाथों में बोर्ड लिए खड़ा हो जाता है, जिसमें एक युवती की प्राइवेट फोटो लगी हुई है. यह देखकर आस-पास से गुजर रहे लोग चौंक गए. किसी ने पुलिस को इसके बारे में सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक से पूछा कि वह ऐसा क्यों कर रहा है तब उसने बताया कि वो लड़की से शादी करना चाहता है.
क्या है पूरा मामला
ये हैरीन कर देने वाला मामला पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी का है. यहां एक युवक ने अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड की पर्सनल तस्वीरें एक बोर्ड पर लगाकर कॉलेज के बाहर खड़ा हो गया. युवक भी उन फोटो में युवती के साथ था. युवक ने आरोप लगाया है कि लड़की ने उसे 4 साल तक इस्तेमाल किया और उसने उसके लिए काफी पैसे खर्च किए. लड़की ने वादा किया था कि वह उससे शादी करेगी, लेकिन वह उसे धोखा देकर चली गई.
पुलिस ने की पूछताछ
युवक की बातों को सुनकर पुलिस उसे थाने ले गई. इसके बाद लड़की के परिवार को भी बुलाया. लड़की के परिजनों ने कहा, "हमारी बेटी खुद ही इस लड़के से शादी नहीं करना चाहती थी. हम उसे कैसे मजबूर कर सकते थे?" उन्होंने यह भी कहा, "अब जो इस लड़के ने किया है, इसके बाद तो हम अपनी बेटी की शादी उससे बिल्कुल नहीं करवाएंगे." फिलहाल, पुलिस युवक के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी हुई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

'मेरा इंतकाम देखेगी', लड़की ने ठुकराया बॉयफ्रेंड का प्यार, लड़के ने बोर्ड पर चिपकाई EX-गर्लफ्रेंड की प्राइवेट फोटो