लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले कांग्रेस पार्टी अपने गठबंधनों और सीट शेयरिंग को तेजी से अंतिम रूप से दे रही है. उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात और गोवा जैसे राज्यों में कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी से सीट शेयरिंग को अंतिम रूप दे दिया है. अब केरल में कांग्रेस की अगुवाई वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (UDF) में भी सीटों का बंटवारा हो गया है. 2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी केरल की 20 में से 16 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बाकी की चार सीटों में से दो पर इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) और एक-एक पर केरल कांग्रेस (J) और रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (RSP) चुनाव लड़ेगी.
केरल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वी.डी सतीशन ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य में 16 सीट पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी गठबंधन संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) के भीतर सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया गया है. नेता प्रतिपक्ष ने संवाददाता सम्मेलन कहा कि पिछले चुनावों की तरह, यूडीएफ में दूसरी सबसे बड़ी सहयोगी पार्टी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) दो सीट पर चुनाव लड़ेगी.
यह भी पढ़ें- Sukhvinder Singh Sukhu के सामने कैसे बिखर रही हिमाचल कांग्रेस? पढ़ें इनसाइड स्टोरी
कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा?
केरल की 20 लोकसभा सीट में से कांग्रेस 16 पर, आईयूएमएल दो पर, केरल कांग्रेस (जे) एक पर और रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) एक सीट पर चुनाव लड़ेगी. आईयूएमएल नेतृत्व ने हाल में कहा था कि उसने इस बार एक और लोकसभा सीट की मांग की है और वे अपने फैसले से पीछे नहीं हटेंगे. सतीशन ने कहा कि मुद्दों को चर्चा के माध्यम से सुलझा लिया गया है. उन्होंने यह भी संकेत दिया कि आईयूएमएल को उनके द्वारा मांगी गई लोकसभा सीट के बदले राज्यसभा सीट आवंटित की जाएगी.
यह भी पढ़ें- कैसा था लोकसभा का पहला चुनाव, पढ़ें आजाद भारत के लोकतंत्र की कहानी
सीटों का बंटवारा होते ही आईयूएमएल ने केरल में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए दो मौजूदा सांसदों, ई टी मुहम्मद बशीर और अब्दुल समद समदानी की उम्मीदवारी की घोषणा भी कर दी है. 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 15 और IUML ने दो सीटों पर जीत हासिल की थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Lok Sabha Elections 2024 के लिए केरल में भी हो गई सीट शेयरिंग, 16 सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस