डीएनए हिंदी: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024)के लिए राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. विपक्षी दलों की बैठक के बाद बीजेपी (BJP) के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की भी बैठक हुई. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ कई केंद्रीय मंत्रियों और सभी दलों ने 2024 की तैयारियों पर चर्चा की. इस बैठक में विपक्षी दलों को टक्कर देने के लिए प्लान तैयार किया गया. आइए जानते हैं कि पीएम मोदी के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए क्या प्लान तैयार किए गए. 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बनाए गए प्लान में एनडीए सांसदों के 10 अलग-अलग ग्रुप बनाए गए हैं. जो पीएम नरेंद्र मोदी के साथ प्रतिदिन बैठक करेंगे. पीएम मोदी इन ग्रुपों के साथ सीधे संपर्क में रहेंगे. इस बैठक में सभी सांसद अपने क्षेत्रों को लेकर पीएम मोदी को जानकारी देंगे. एनडीए का मानना है कि इस प्लान से वह विपक्षी दलों को चुनावी रण में टक्कर दे पाएंगे.

पढ़ें- Noida Viral Video: रोडरेज में युवक को टक्कर मारकर बोनट पर गिराया, एक किमी तक दौड़ाई कार

पीएम मोदी के साथ होगी सांसदों की मीटिंग

यह बैठकें 25 जुलाई से शुरू होंगी, जिसमें हर दिन दो अलग-अलग रीजन की मीटिंग होगी. यह बैठकें 3 अगस्त तक होगी. मीटिंग शाम साढ़े 6 बजे और दूसरी शाम साढ़े 7 बजे होगी. पहले दिन यूपी और नॉर्थ ईस्ट की बैठक होगी. जिसमें इन दोनों रीजन के सांसद मौजूद रहेंगे. बताया जा रहा है कि हर ग्रुप में 35 से 40 सांसद रहेंगे. जानकारी के अनुसार, दिल्ली में हुई एनडीए की बैठक के दौरान यह रणनीति बनाई गई थी.

यह भी पढ़ें: PM Kisan Yojana की मिलने वाली है 14वीं किस्त, भूल से भी ना करें ये गलती

जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह भी रहेंगे मौजूद

पीएम मोदी और सांसदों के साथ होने वाली बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) रहेंगे. बताया जा रहा है कि इन बैठकों की जिम्मेदारी केंद्रीय मंत्री और पार्टी पदाधिकारियों को दी गई है. पार्टी की तरफ से महासचिव तरुण चुग और सचिव ऋतुराज सिन्हा समन्वय करेंगे. उत्तर प्रदेश की पहली बैठक की जिम्मेदारी अजय भट्ट और संजीव बालियान को दी गई है. इसके साथ सांसदों को कहा गया है कि वह अपने कामकाज के बारे में रिपोर्ट तैयार करके ला सकते हैं.

दिल्ली में हुई थी 39 दलों की बैठक

इससे पहले 18 जुलाई को गठबंधन में शामिल 39 दलों के साथ दिल्ली के अशोका होटल में एनडीए की बैठक हुई थी. जिसके बाद एनडीए ने बयान जारी कर कहा था कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और तीसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेंगे. एनडीए के सहयोगी दलों ने देश के विकास की सराहना की थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Loksabha Election 2024 NDA meeting plan PM Narendra Modi JP Nadda Rajnath Singh meeting with BJP MPs
Short Title
2024 के लिए NDA ने बनाया प्लान, 10-10 ग्रुप में बटेंगे MP, PM लेंगे मीटिंग
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Caption

NDA Meeting

Date updated
Date published
Home Title

2024 के लिए NDA ने बनाया प्लान, 10-10 ग्रुप में बटेंगे सांसद, पीएम मोदी लेंगे डेली मीटिंग