लोकसभा सत्र की शुरुआत के साथ ही सबकी नजर स्पीकर (Lok Sabha Speaker) और डिप्टी स्पीकर के पद पर है. इस बार इंडिया अलायंस ने भी इस पद को लेकर अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. पहले ऐसी चर्चा थी कि टीडीपी (TDP) और जेडीयू (JDU) दोनों ही स्पीकर का पद चाहती हैं. हालांकि, एनडीए घटक दलों की बैठक में दोनों दलों के शीर्ष नेताओं ने स्पष्ट कर दिया कि स्पीकर का चुनाव बीजेपी करेगी.
BJP की कोशिश NDA रहे एकजुट
बीजेपी के पास इस बार बहुमत नहीं है, लेकिन एनडीए के सहयोगियों के आंकड़े के साथ केंद्र में तीसरी बार मोदी सरकार बन गई है. इस बार कांग्रेस के 99 सांसद हैं और पार्टी को नेता विपक्ष का पद मिलना तय है. स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के अहम पद के लिए बीजेपी सहयोगियों के साथ सहमति बनाकर चलना चाहती है. इसके लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह के घर अहम बैठक चल रही है.
यह भी पढ़ें: कश्मीर से सफाया होगा आतंकियों का, एक्शन मोड में आए गृहमंत्री Amit Shah
इंडिया अलायंस भी खेल करने के मूड में
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इंडिया अलायंस डिप्टी स्पीकर का पद मांग सकती है. ऐसा नहीं होने पर लोकसभा स्पीकर के चुनाव में अपना उम्मीदवार उतारेगी. ऐसी चर्चा भी है कि बीजेपी डिप्टी स्पीकर का पद अपने सहयोगियों में से किसी एक दल को दे सकती है. परंपरा के तौर पर डिप्टी स्पीकर का पद कई बार किसी विपक्षी नेता को दिया गया है.
यह भी पढ़ें: एलन मस्क के EVM हैक के दावों पर पूर्व मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने दिया जवाब
TDP का समर्थन करेगी इंडिया अलायंस?
शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा है कि स्पीकर का पद बहुत महत्वपूर्ण होता है. हमने सुना है कि चंद्रबाबू नायडू ने स्पीकर का पद मांगा है. अगर जरूरत पड़ी, तो इंडिया अलायंस टीडीपी का समर्थन कर सकती है. 17वीं लोकसभा में कोटा से सांसद ओम बिरला को स्पीकर चुना गया था. इस बार कई नामों पर विचार चल रहा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
लोकसभा में स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के लिए घमासान, राजनाथ सिंह के घर अहम बैठक