भारत के निचले सदन लोकसभा में नेताओं को बैठने के लिए सीटों का नया अरंजमेंट किया गया है. इस समय सदन में शीतकालीन सत्र जारी है. दरअसल 18वीं लोकसभा में चुनकर आए सांसदों के बैठने के लिए सीटों की नई प्रणाली तय की गई है. इस नई व्यवस्था में पीएम मोदी की सीट को लेकर कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. वहीं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के बीच 19 सीटों का अंतर है. इंडिया टूडे की खबर के मुताबिक पीएम मोदी पहले नंबर की सीट पर ही बैठेंगे. वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दूसरे नंबर की सीट पर और गृहमंत्री अमित शाह तीसरे नंबर की सीट पर बैठेंगे.
नई लिस्ट 29 नवंबर को हुई जारी
वायनाड से जीतने के बाद प्रियंका गांधी की सिटिंग अरेंजमेंट चौथे कतार में निर्धारित की गई है. वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की बैठने की बात की जाए तो पूर्व में उनका सीट नंबर 58 दिया गया था. सोमवार को नई सीट अरेंजमेंट निर्धारित की गई है. इसमें उन्हें सीट संख्या 4 दी गई है. आपको बताते चलें कि नई लिस्ट 29 नवंबर को जारी की गई है.
राहुल की सीट संख्या है
पुरानी लिस्ट में सीट नंबर 4 और 5 को रिक्त रखा गया था. नई लिस्ट में इसे अपडेट कर दिया गया है. नई लिस्ट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा जैसे बड़े नेताओं की सीटें रिक्त रहेंगी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सीट संख्या 498 रहेगी. सपा मुखिया अखिलेश यादव का सीट संख्या 355 है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Sansad: लोकसभा में राहुल और प्रियंका के बीच 19 सीटों की दूरी, गडकरी 54 सीट आगे पहुंचे