लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election Results 2024) के नतीजे कल यानी मंगलवार (4 जून) को आएंगे. चुनाव आयोग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. लोकसभा की 543 सीटों पर 8360 उम्मीदवार की किस्मत का फैसला होगा. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में 64.2 करोड़ मतदाताओं ने भाग लेकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है.

लोकसभा चुनाव के परिणाम की कवरेज सुबह 6 बजे से शुरू हो जाएगी, लेकिन वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी. मतगणना के थोड़ी देर बाद रुझान आने शुरू हो जाएंगे. इन रुझानों से पता चलेगा कि कौन किस सीट पर आगे चल रहा है. इसके बाद दोपहर तक चुनावी नतीजों की स्थिति साफ हो जाएगी कि देश में किसकी सरकार बनने जा रही है. इस मतगणना से जुड़ा पल-पल का लाइव अपडेट कहां देखें. आइये जानते हैं.

ECI की वेबसाइट
चुनाव आयोग नतीजों को अपने आधिकारिक वेबसाइट https://results.eci.gov.in पर लाइव स्ट्रीमिंग करेगा. यहां पर आयोग वास्तविक समय में मतगणना के रुझान और परिणामों को अपडेट करेगा.

वोटर हेल्पलाइन APP
ECI के वोटर हेल्पलाइन ऐप पर भी लोककसभा चुनाव परिणाम का लाइव अपडेट देख सकते हो. iOS and Android दोनों उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है. आप इस ऐप को Google Play Store या Apple App Store से डाउनलोड कर सकते हैं. 

यहां भी देख सकते हैं चुनावी रुझान और परिणाम  
डीएनए (हिंदी): https://www.dnaindia.com/hindi
डीएनए यूट्यूब: https://www.youtube.com/channel/UCQ1_ZYkmnTBVJjCNIleGyeg

सोशल मीडिया पर भी देख सकेंगे लाइव अपडेट्स
डीएनए (फेसबुक): https://www.facebook.com/DNAIndiaHindi
डीएनए (एक्स): https://x.com/DnaHindi


यह भी पढ़ें- एग्जिट पोल से चीन और पाकिस्तान में भी हलचल, जानें क्या कह रहा विदेशी मीडिया


भारत ने वोटिंग में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
चुनाव मुख्य आयुक्त राजीव कुमार ने मतगणना से एक दिन पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी मतदान प्रक्रिया में 68,000 से अधिक निगरानी दल और डेढ़ करोड़ से अधिक मतदान तथा सुरक्षा कर्मी शामिल रहे. उन्होंने कहा कि भारत ने इस साल लोकसभा चुनाव में 31.2 करोड़ महिलाओं समेत 64.2 करोड़ मतदाताओं की भागीदारी के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया. 

राजीव कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए करीब चार लाख वाहनों, 135 विशेष ट्रेनों और 1,692 उड़ानों का इस्तेमाल किया गया. 2024 के आम चुनाव में केवल 39 पुनर्मतदान हुए जबकि 2019 में 540 पुनर्मतदान हुए थे. CEC ने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर में चार दशकों में सबसे अधिक मतदान हुआ, कुल मिलाकर 58.58 प्रतिशत और घाटी में 51.05 प्रतिशत.  2024 के चुनाव के दौरान नकदी, मुफ्त में बांटी जाने वाली वस्तुओं, ड्रग्स और शराब सहित 10,000 करोड़ रुपये की जब्ती की गई, जबकि 2019 में 3,500 करोड़ रुपये की जब्ती हुई थी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
lok sabha results 2024 live streaming where general election vote counting on your phone eci know all details
Short Title
कहां, कैसे और कितने बजे देखें लोकसभा चुनाव के परिणाम का Live अपडेट
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Lok Sabha Elections Result 2024
Caption

Lok Sabha Elections Result 2024

Date updated
Date published
Home Title

Lok Sabha Results 2024: 543 सीटें, 8360 उम्मीदवार... जानें कहां और कैसे देखें लोकसभा चुनाव के Live परिणाम

Word Count
458
Author Type
Author