Parliament Winter Session: इस बार संसद के शीतकालीन सत्र में भारी रुकावटें देखने को मिलीं. अकेले तीसरे सत्र में 65 घंटे और तीनों सत्रों में कुल मिलाकर 70 घंटे से ज्यादा का नुकसान हुआ. 25 नवंबर को शुरू हुआ यह सत्र 19 दिसंबर को हुई हाथापाई को लेकर विपक्षी सांसदों के लगातार विरोध के बीच अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किए जाने के बाद आज अचानक समाप्त हो गया. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में काफी व्यवधान देखने को मिला. पहले सत्र में कुल 5 घंटे और 37 मिनट, दूसरे सत्र में 1 घंटे और 53 मिनट और अंतिम सत्र में 65 घंटे और 15 मिनट का नुकसान हुआ.
क्राइम ब्रांच को सौंपा धक्का-मुक्की कांड
वहीं, बीते गुरुवार संसद में हुई धक्का-मुक्की के मामले की जांच शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने क्राइम ब्रांच को सौंप दी है. साथ ही राहुल गांधी के खिलाफ जो एफआईआर दर्ज कराई गई थी वह भी क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है. बता दें, गुरुवार को आंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह के बयान के विरोध में कांग्रेस पार्टी संसद में प्रदर्शन कर रही थी. ठीक इसी समय बीजेपी भी कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थी. इसी बीच दोनों पार्टियों के बीच धक्का-मुक्की हो गई. बीजेपी का आरोप था कि इस राहुल गांधी ने एक सांसद के साथ धक्का-मुक्की की. बता दें, इस धक्का-मुक्की में बीजेपी के दो सांसद घायल हो गए थे.
यह भी पढ़ें - धक्कामुक्की मामले में राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत, BJP सांसद का आरोप- मेरे साथ कुछ ऐसा हुआ...
क्या है राहुल गांधी का पक्ष
संसद में धक्का-मुक्की कांड में बीजेपी के दो सांसद घायल गए थे. धक्का-मुक्की में बीजेपी के दो सांसदों के घायल होने को लेकर दिल्ली पुलिस ने शिकायत के आधार पर राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली थी. वहीं, कांग्रेस की तरफ से बीजेपी के खिलाफ शिकायत दी गई थी. इस धक्का-मुक्की पर राहुल गांधी का पक्ष था कि सब कैमरे में बंद है. मैं सदन में जाने की कोशिश कर रहा था और बीजेपी सांसदों ने मुझे धकेला व धमकाया था. बीजेपी के सांसद हमें संसद में जाने से रोक रहे थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में 65 घंटे का नुकसान, संसद में धक्का-मुक्का कांड की जांच करेगी क्राइम ब्रांच