Lok Sabha Polls 2024 Date: देश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024 Dates) की तारीखों की घोषणा हो गई है. भारतीय चुनाव आयोग (ELections Commission Of India) ने 19 अप्रैल से 1 जून के बीच सात चरण में मतदान कराने और इसके बाद 4 जून को मतगणना कराने की घोषणा की है. इसकी घोषणा करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने देश के दुर्गम भूगोल का भी जिक्र किया. साथ ही बताया कि मतदान संपन्न कराने के लिए पोलिंग अफसरों को किस-किस तरह के हालात का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा, 'हम मतदान कराने के लिए तैयार हैं. हमारे कर्मचारी पहाड़ हो या जंगल, सब जगह मतदान कराने जाएंगे. घोड़े, हाथी या हेलिकॉप्टर, किसी भी चीज से जाना पड़े. हम हर जगह पहुंचेंगे और हर वोटर को वोट के अधिकार का इस्तेमाल कराने की कोशिश करेंगे.'
पूरे देश में बनाए गए हैं 10 लाख बूथ
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया, 'इस बार पूरे देश में 10.5 लाख बूथ बनाए गए हैं, जिन पर मतदान कराने के लिए 55 लाख ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा. इन बूथों पर 96.88 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इन पोलिंग बूथों पर 1.5 करोड़ पोलिंग अधिकारी व सुरक्षा अधिकारी तैनात किए जाएंगे.'
'हर वोटर तक' की टैग लाइन के साथ उतरेगा आयोग
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया, 'मतदान के लिए आयोग ने 'हर वोटर तक' की टैग लाइन तक तय की है, जिसके तहत तय किया गया है कि वोटर कहीं भी हो, उसका मतदान कराया जाएगा.' आयोग ने इसके लिए तैयारी में जुटे कर्मचारियों की तस्वीरें भी अपनी वेबसाइट पर शेयर की हुई है, जिसमें पोलिंग कर्मचारियों को पिछले चुनावों के दौरान हाथी पर, घोड़े पर, हेलिकॉप्टर से और यहां तक कि नाव से भी पोलिंग स्टेशनों तक पहुंचते हुए दिखाया गया है.
Uncrowned Champions!!
— Election Commission of India (@ECISVEEP) March 16, 2024
India’s electoral democracy works because it is carried ably by 1.5 cr polling officials & security staff. इनके योग्य कंधो पे ही गणतंत्र का त्यौहार सफल हो पाता है . They walk extra mile so voters don’t have to. ECI salutes their commitment & dedication! pic.twitter.com/tvUAq8xRZ1
पोलिंग बूथ पर मिलेंगी ये सुविधाएं
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया, 'पोलिंग बूथ पर आने वाले वोटर्स को परेशानी ना हों, इसका भी ध्यान रखा जा रहा है. इसके लिए पोलिंग बूथ पर सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं. हर पोलिंग बूथ पर पीने का पानी, टॉयलेट्स, साइन बोर्ड्स, दिव्यांग मतदाता के लिए व्हीलचेयर और रैंप, हेल्प डेस्क, वोटर फैसिलेशन सेंटर, पर्याप्त रोशनी और धूप से बचाव के लिए शेड की व्यवस्था कराई जा रही है.'
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
जंगल हो या पहाड़ या फिर समुद्र, हाथी, घोड़े और हेलिकॉप्टर से हर मतदाता तक पहुंचेगा आयोग