लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में अब कुछ ही महीने का समय बचा है. मार्च का महीना शुरू होते ही सभी राजनीतिक दल रैलियों में जुट जाएंगे. पटना के गांधी मैदान में 3 मार्च को महागठबंधन की जन विश्‍वास महारैली होगी. इस रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शामिल होंगे. बुधवार को महागठबंधन में शामिल घटक दलों की हुई बैठक के बाद इस महारैली की घोषणा की गई.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि इस महारैली में आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, CPI-ML के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, CPI के वरिष्ठ नेता डी. राजा, CPI(M) के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी सहित सभी घटक दलों के प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि रैली का आयोजन लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए किया जा रहा है.

तेजस्वी ने शुरू की जन विश्वास यात्रा
वहीं, राहुल गांधी की तरह तेजस्वी यादव ने भी बिहार में ‘जन विश्वास यात्रा’ शुरू कर दी है. तेजस्वी यादव की यह यात्रा राज्य के सभी 38 जिलों से गुजरने की संभावना है. यात्रा 1 मार्च को समाप्त होगी. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अब बूढ़े हो गए हैं, न केवल उम्र के मामले में बल्कि अपनी मानसिकता के मामले में भी. हमने उनसे 10 लाख नौकरियों के अपने वादे पर काम करवाया और जब उन्होंने हमें धोखा दिया तब हम अपने इस अभियान के आधे रास्ते में थे.


यह भी पढ़ें: SP-Congress Alliance: एक बार फिर साथ आए 'यूपी के लड़के', सपा-कांग्रेस में सीटों पर बनी बात


तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया, ‘नीतीश कुमार बिना किसी दृष्टिकोण के बिहार पर शासन कर रहे हैं और वह बिना किसी कारण के पाला बदलते रहते हैं. इससे राज्य का भला नहीं होने वाला. मैं आपके पास राजनीतिक बीमा मांगने आया हूं. मुझे पांच साल के लिए सरकार बनाने में मदद करें और मैं राज्य का कायापलट कर दूंगा. हमारी भूमि युवाओं की भूमि है और इसे एक युवा नेतृत्व की आवश्यकता है.

वहीं, बीजेपी नेता मनोज कुमार शर्मा ने तेजस्वी यादव द्वारा अपनी पार्टी के मुख्य जनाधार ‘एमवाई यानी मुस्लिम-यादव को ‘माई’ कहे जाने पर पलटवार करते हुए कहा, 'भले ही अनजाने में, लेकिन तेजस्वी यादव ने स्वीकार कर लिया है कि राजद ‘माई-बाप’ की पार्टी है. उनका इशारा तेजस्वी यादव के पिता एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद और पार्टी उपाध्यक्ष राबड़ी देवी की ओर था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Lok Sabha Election 2024 Grand alliance rally on March 3 in Patna Rahul Gandhi and Tejashwi Yadav will attend
Short Title
Lok Sabha Election 2024: पटना के 3 मार्च को महागठबंधन की महारैली, राहुल और लालू
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
राहुल गांधी
Caption

राहुल गांधी

Date updated
Date published
Home Title

Bihar: पटना के 3 मार्च को महागठबंधन की महारैली, राहुल और तेजस्वी होंगे शामिल
 

Word Count
442
Author Type
Author