डीएनए हिंदी: 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाला एनडीए और नया-नवेला विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस यानी INDIA चुनावी मोड में आ गया है. सत्ता पर काबिज होने के लिए पार्टियों की तरफ से नए-नए फॉर्मूले तैयार किए जा रहे हैं. बीजेपी के लिए इस बार लगातार तीसरी बार सत्ता जीतने की लड़ाई है. इसी के मद्देनजर बीजेपी ने पिछली बार हारी 161 सीटों के लिए नया प्लान तैयार किया है.

जानकारी के मुताबिक, बीजेपी ने 2019 के चुनाव में हारी 161 सीटों के अंतर्गत आने वाली 1000 विधानसभाओं में राज्य के नेताओं या दिग्गजों को मैदान में उतारकर मजबूत करने का फैसला किया है. लोकसभा चुनाव 2024 की रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए मंगलवार को बीजेपी मुख्यालय में अहम बैठक हुई. इस बैठक में समिति के सदस्य और उनके सहयोगी मौजूद रहे. यह बैठक करीब डेढ़ घंटे तक चली.

ये भी पढ़ें- अल्पसंख्यक मंत्रालय की स्कॉलरशिप स्कीम में 144 करोड़ का घोटाला, CBI ने दर्ज की FIR

इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी
बीजेपी ने इन हारी हुई 161 सीटों पर रणनीति बनाने के लिए एक कमेटी बनाई है. जिसके सदस्यों में राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल, विनोद तावड़े, पूर्व महासचिव नरेश बंसल, पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा और राष्ट्रीय सचिव हरीश द्विवेदी शामिल हैं. 

बीजेपी का ये है प्लान
बताया जा रहा है कि लगभग 27-28 परियोजनाएं हैं जिन्हें लोकसभा चुनाव में कमजोर मानी जाने वाली 161 सीटों पर पार्टी की स्थिति मजबूत करने के लिए लागू किया जा सकता है. 15 दिन बाद समीक्षा बैठक कर काम का जायजा लिया जायेगा. जिम्मेदारी में बूथों का वर्गीकरण, रोड मैप, राजनीतिक सामाजिक विश्लेषण और सोशल मीडिया ग्रुप बनाना शामिल है.

नरेश बंसल के पास इन राज्यों की जिम्मेदारी
2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को विभिन्न राज्यों से 161 सीटों का नुकसान हुआ था. इन सीटों को पाने के लिए पांच सदस्यीय चुनाव समिति को जिम्मेदारी सौंपी गई है. नरेश बंसल को उत्तर प्रदेश की 14, हिमाचल प्रदेश की दो, हरियाणा की तीन, पंजाब की 9 और जम्मू-कश्मीर की 1 सीट की जिम्मेदारी सौंपी दी है. 

इसी तरह अन्य सदस्यों को भी कमजोर सीटों को मजबूत करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इन सीटों को लेकर इससे पहले भी 12 जुलाई को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में भाजपा की लोकसभा रणनीतिक योजना की महत्वपूर्ण बैठक भाजपा विस्तार कार्यालय में आयोजित की 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Lok Sabha Election 2024 bjp plan For 161 Lok Sabha Seats lost in 2019 elections
Short Title
2024 के लिए बीजेपी ने बदली रणनीति, हारी 161 सीटों पर बनाया तगड़ा प्लान
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
BJP Strategic Plan rajasthan
Caption

बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक

Date updated
Date published
Home Title

2024 के लिए बीजेपी ने बदली रणनीति, हारी हुई 161 सीटों पर बनाया ये तगड़ा प्लान

Word Count
424