लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Chunav Result 2024) में बीजेपी को बड़ा झटका लगता दिख रहा है. अभी तक के रुझानों में बीजेपी 244 सीटों के आसपास सिमट रही है. मतलब वह अकेले दम पर 272 का बहुमत का आंकड़े पार करने में असमर्थ दिख रही है. ऐसे में इंडिया गठबंधन ने एनडीए सहयोगी दलों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है. कांग्रेस ने जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू से बात की है. बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन की ओर से डिप्टी पीएम पद का ऑफर दिया गया है.

बहुमत के आंकड़े के नजदीक पहुंचता देख इंडिया गठबंधन के बड़े नेता संक्रिए हो गए हैं. इस बीच महाराष्ट्र की राजनीति के पितामहा माने जाने वाले शरद पवार के नीतीश कुमार से संपर्क करने की बात सामने आ रही थी, लेकिन उन्होंने ऐसी अटकलों से इनकार कर दिया.

नीतीश कुमार से नहीं हुई कोई बात
एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पावर ने कहा कि उन्होंने तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू या बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अभी तक कोई बात नहीं की है. पवार ने कहा है कि इंडिया गठबंधन की बुधवार को दिल्ली में बैठक होने की संभावना है.

लोकसभा चुनाव की जारी मतगणना और अब तक प्राप्त रुझानों को ध्यान में रखते हुए पवार ने कहा, ‘आश्वस्त नहीं हूं कि ‘इंडिया’ गठबंधन सरकार बना पाएगा या नहीं.’ उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की बुधवार को दिल्ली में बैठक होने की संभावना है.


यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में ढहा कांग्रेस का आखिरी किला, छिंदवाड़ा से बड़ी जीत की ओर बीजेपी  


महाराष्ट्र में मोदी मैजिक फैल
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र बीजेपी का जादू नहीं चल पाया है. राज्य की कुल 48 सीटों में 12 पर कांग्रेस, 10 पर शिवसेना उद्धव ठाकरे, 11 पर बीजेपी, 7 पर एनसीपी शरद पवार, 6 पर शिवसेना एकनाथ शिंदे और एक-एक सीट पर NCP (अजीत पवार) और निर्दलीय आगे चल रहे हैं.

पीएम मोदी से की थी बात
इससे पहले टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने पीएम मोदी और अमित शाह से फोन पर बात की थी. नायडू ने एनडीए गठबंधन को सबसे ज्यादा सीटें मिलने पर बधाई दी. वहीं, सोमवार को नीतीश कुमार ने दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की थी.

ओवरऑल बात करें तो फिलहाल 543 लोकसभा सीटों के रुझान में 296 सीटों पर एनडीए आगे चल रही है. वहीं इंडिया गठबंधन 228 सीटों पर आगे है. अन्य के खाते में 19 सीटें जाती दिख रही हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पढ़ने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
lok sabha Chunav result 2024 sharad pawar did not talk to nitish kumar and chandrababu naidu india alliance
Short Title
BJP फिसली तो नीतीश-नायडू को मनाने में जुटा INDIA ब्लॉक, शरद पवार ने कही ये बात
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
nitish kumar and chandrababu naidu
Caption

nitish kumar and chandrababu naidu

Date updated
Date published
Home Title

BJP फिसली तो नीतीश-नायडू को मनाने में जुटा INDIA ब्लॉक, शरद पवार ने कही ये बात
 

Word Count
443
Author Type
Author