अगर आपकी गाड़ी या बाइक का ट्रैफिक चालान (Traffic Challan) कटा हुआ है और आप अभी तक उसे भर नहीं पाए हैं तो आपके लिए एक बढ़िया मौका सामने आ रहा है. 8 मार्च, 2025 को लोक अदालत (National Lok Adalat 2025) लगने वाली है. इसमें पुराने पेडिंग चालान का निपटारा होगा. अगर आपका भारी भरकम चालान है तो इसमें माफ या कम भुगतान करने सुनहरा मौका है.
इस साल 4 लोक अदालत लगने वाली हैं. पहली अदालत 8 मार्च को लग रही है. इसके थोड़े-थोड़े गैप में अन्य अदालतें लगेंगी. इसमें पेडिंग चालान का निपटारा करा सकते हैं. आपको अदालतों का चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
कैसे भरेगें चालान?
लोगों की सुविधा के लिए 8 मार्च को दिल्ली-एनसीआर में कोर्ट समेत कई जगह लोक अदालत लगेंगी. इसके लिए चालान/नोटिस डाउनलोड करना होगा. चालान या नोटिस को 3 मार्च सुबह 10 बजे से दिल्ली पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट https://traffic.delhipolice.gov.in/notice/lokadalat से डाउनलोड किए जा सकेंगे.
खास बात यह है कि 3 मार्च के दिन 60,000 रुपये तक के चालान/नोटिस डाउनलोड हो सकेंगे. इसके बाद 180,000 चालान तक की लिंक ओपन हो जाएगी. दिल्ली पुलिस की वेबसाइट से इन चालान की पर्ची डाउनलोड की जा सकेगी.
कहां-कहां लगेंगी लोक अदालतें
जानकारी के मुताबिक, लोक अदालत का आयोजन साकेत, तीस हजारी, राउज एवन्यू , कड़कड़डूमा, पटियाला हाउस, रोहिणी और द्वारका कोर्ट में आयोजन होगा. इसके अलावा फरीदाबाद कोर्ट में भी लगने की आशंका है. जिस दिन लोक अदालत लगेगी आपको समय से कोर्ट रूम पहुंचना होगा. कोर्ट जाकर खुद अपनी बात रख सकते हैं या फिर वकील कर सकते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

traffic challan
Lok Adalat Date 2025: इस दिन लग रही लोक अदालत, पेंडिंग ट्रैफिक चालान को माफ करवाने का अच्छा मौका