डीएनए हिंदी: पूर्व डिप्टी पीएम और बीजेपी के सबसे लंबे समय तक अध्यक्ष रहे लाल कृष्ण आडवाणी मंगलवार को 95 वर्ष हो गए. पीएम नरेंद्र मोदी सहित पार्टी के नेताओं ने उन्हें जन्मदिन के मौके पर बधाई दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एलके आडवाणी को जन्मदिन के मौके पर उनके आवास पर जाकर बधाई दी.

पार्टी के विकास के सूत्रधार माने जाने वाले लाल कृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की बधाई देते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि उन्होंने (आडवाणी) अपने अथक प्रयासों से देश भर में पार्टी संगठन को मजबूत किया और सरकार का हिस्सा रहते हुए देश के विकास में भी अमूल्य योगदान दिया.

पढ़ें- EWS Reservation: अनंतकाल तक नहीं चल सकता आरक्षण- सुप्रीम कोर्ट

गृह मंत्री अमित शाह ने उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना की. वहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आडवाणी को प्रेरणा स्रोत बताया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आडवाणी ने देश, समाज और पार्टी के लिए बहुत महत्वपूर्ण योगदान दिया है और उन्हें देश की दिग्गज हस्तियों में शुमार किया जाता है.

पढ़ें- EWS रिजर्वेशन पर लगी 'सुप्रीम' मुहर, 7 पॉइंट्स में जानिए कोर्ट के फैसले से जुड़ी बड़ी बातें

कराची शहर में 1927 में जन्मे आडवाणी कम उम्र में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) में शामिल हो गए और बाद में जनसंघ के लिए काम किया जहां उन्होंने अपनी संगठनात्मक क्षमताओं के साथ अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित की. वह 1980 में भाजपा के संस्थापक सदस्यों में रहे और कई दशकों तक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ पार्टी का मुख्य चेहरा बने रहे.

पढ़ें- EWS कोटे के तहत जारी रहेगा आरक्षण, सुप्रीम कोर्ट ने 3-2 से सुनाया पक्ष में फैसला

वाजपेयी सरकार में आडवाणी देश के गृह मंत्री रहे और बाद में उन्हें उपप्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई. एक प्रमुख राष्ट्रीय राजनीतिक दल के रूप में भाजपा को स्थापित करने के लिए उन्होंने 1990 के दशक में राम जन्मभूमि आंदोलन को लेकर रथ यात्रा की. इस घटना को राष्ट्रीय राजनीति में एक युगांतकारी मोड़ के रूप में देखा जाता है जिसके बाद से भाजपा लगातार मजबूत होती चली गई.

(भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
LK Advani Birthday PM Narendra Modi meets him
Short Title
सबसे लंबे समय तक BJP अध्यक्ष रहे हैं आडवाणी, PM ने दी जन्मदिन की बधाई
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Advani Birthday
Caption

पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल कृष्ण आडवाणी से की मुलाकात

Date updated
Date published
Home Title

सबसे लंबे समय तक BJP अध्यक्ष रहे हैं आडवाणी, PM ने दी जन्मदिन की बधाई