डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश में शराब पीने वालों के लिए बुरी खबर है. योगी सरकार की नई आबकारी नीति ने एक झटके में शराबों के दाम बढ़ा दिए हैं. नई आबकारी नीति के मुताबिक, देसी शराब के दाम में 5 रुपये, अंग्रेजी के दाम में 10 रुपये और बीयर के दाम में 5 से 7 रुपये की बढ़ोतरी होगी. शराब के नए दाम 1 अप्रैल 2023 से लागू होंगी. शनिवार को कैबिनेट की बैठक में उत्तर प्रदेश आबकारी नीति 2023-24 को मंजूरी दी गई. इसी नीति में मॉडल शाप से लेकर देसी और अंग्रेजी शराब की दुकानों के आवंटन की नीति का भी जिक्र किया गया है.
नई आबकारी नीति के मुताबिक, यूपी में फुटकर शराब और बीयर बेचने वालों की लाइसेंस फीस में 10 प्रतिशत की बढ़ोतर होगी. इसके अलावा, मॉडल शॉप पर अगर शराब परोसने का इंतजाम करना है तो अब सालाना 3 लाख रुपये की फीस चुकानी पड़ेगी. पहले यह फीस 2 लाख रुपये ही थी. यही वजह है कि माना जा रहा है कि इसका असर शराब के दामों पर भी निश्चित तौर पर पड़ेगा.
देसी और अंग्रेजी दोनों होगी महंगी
लाइसेंस फीस बढ़ने के चलते देसी शराब का 200 ml वाला पउवा (25%) अब 50 रुपये से बढ़कर 55 रुपये और 200 ml पउवा (36%) का दाम 65 रुपये से बढ़कर 70 रुपये पहुंच जाएगा. वहीं, सड़े हुए अनाजों से बनाई जाने वाली शराब के 200 ml पाउच की कीमत अब 75 रुपये के बजाय 80 रुपये हो जाएगी.
ठीक इसी तरह अंग्रेजी शराबों के क्वार्टर के दामों में भी लगभग 10 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है. यानी अगर अगले शराब विक्रेताओं को अपनी कमाई अच्छी रखनी है तो उन्हें 10 प्रतिशत ज्यादा शराब बेचनी होगी. बीयर के दामों में भी 5 से 7 रुपये की बढ़ोतरी होने वाली है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
यूपी में 5 से 10 रुपये महंगी होगी शराब, देसी और अंग्रेजी पीने वालों को चुकाने होंगे ज्यादा पैसे