नोएडा और ग्रेटर नोएडा के अपार्टमेंट में तेंदुआ घुसने के बाद अब दिल्ली के बुराड़ी इलाके में भी एक तेंदुआ घुस गया है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने तेंदुआ आने की सूचना वन विभाग की टीम को दी है. वन विभाग की टीम ने तेंदुआ की मौजूदगी वाली जगह को घेर लिया है. बताया जा रहा है कि बुराड़ी के जगतपुर गांव में तेंदुआ एक खाली घर में है. उसने कुछ लोगों पर हमला भी कर दिया है जिससे स्थानीय लोगों के बीच दहशत का माहौल है. पुलिस की एक टीम भी जगतपुर गांव में मौजूद है.
जगतपुर गांव में दहशत का माहौल
तेंदुआ दिल्ली के बुराड़ी इलाके के जगतपुर गांव में है और इस सूचना के बाद से लोग दहशत के माहौल में जी रहे हैं. तेंदुए के हमले में चार से पांच लोगों के घायल होने की सूचना है. तेंदुए का अचानक आने से गांव में दहशत का माहौल है. हालांकि, मौके पर पुलिस पहुंच गई है और लोगों को जगह खाली करने का निर्देश दिया गया है.
Delhi | A leopard attacked three persons in Jagatpur village, Wazirabad this morning, as per the police. pic.twitter.com/wjapTXJRQv
— ANI (@ANI) April 1, 2024
यह भी पढ़ें: भारी बारिश और तूफान के बाद गुवाहाटी एयरपोर्ट की गिरी छत, फ्लाइट की गईं डायवर्ट
स्थानीय लोगों से कुछ समय के लिए बाहर की गतिविधियों को रोककर घर में ही रहने के लिए कहा गया है. कुछ महीने पहले ही दिल्ली के मुखमेलपुर इलाके में एक तेंदुआ घुस गया था. नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कई अपार्टमेंट में भी तेंदुआ घुसने की घटनाएं हो चुकी हैं.
इसी इलाके में कुछ दिन पहले मिला था तेंदुए का शव
इससे पहले दिल्ली के बुराड़ी इलाके के मुखमेलपुर में दिसंबर 2023 को तेंदुए को देखा गया था. तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग ने काफी कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली थी. कुछ दिन बाद एक तेंदुए का शव मिला था और जांच में सामने आया कि सड़क हादसे में तेंदुए की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: मेरठ की रैली से PM Modi ने दक्षिण भारत को दिया संदेश, समझें कैसे
डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बुराड़ी इलाके में घुसा तेंदुआ, कई लोगों पर हमले की वजह से मचा हड़कंप