Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई गैंग एक बार फिर से चर्चा में आ गई है. ऐसा इसलिए, क्योंकि महाराष्ट्रा के पूर्व मंत्री और सत्तारूढ़ी NCP के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ही ली है.  बता दें कि लॉरेंस गैंग के सदस्य शुभम लोणकर ने सोशल मीडिया पर एक कथित पोस्ट शेयर की है. वैसे को मुंबई पुलिस ने इस वायरल पोस्ट कितना सच्च है इसकी जांच कर रही है. मुंबई पुलिस ने शुभम के भाई प्रवीण को अरेस्ट किया है. साथ ही उसे सह-षड्यंत्रकारी  बताया है.  

कैसे हुई बाबा सिद्दीकी की हत्या
यह घटना 12 अगस्त की है. NCP नेता बाबा सिद्दीकी मुंबई स्थित अपने बांद्रा के दफ्तर में बैठे थे. वहीं बाहर लोग पटाखे फोड़ रहे थे. बाबा सीद्दीकी के ऊपर पटाखों की शोर के बीच ही हमलावरों ने हमला किया था, जिसके बाद वह जमीन पर गिर गए. बता दें की हमलावर अपने मुंह पर रूमाल बांधकर आए थे और उन्होंने बाबा सिद्दीकी पर 6 राउंड फायरिंग की. इसमें 3 गोली बाबा सिद्दीकी को लगी, जिसके तुरंत बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. 

वहीं पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है. इसे पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. सूत्रों के हवाले से पता चला  है कि ये शूटर्स लॉरेंस गैंग के सदस्य हैं. वहीं सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया गया था, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया. इस पोस्ट में हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने लेने की बात कही गई थी. 

सलमान खान के घर फायरिंग में भी निकला था लॉरेंस गैंग का हाथ 
अप्रैल 2024 में सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग हुई थी. इस फायरिंग की जिम्मेदारी भी लॉरेंस गैंग ने ली थी. इसके पहले भी लॉरेंस गैंग सलमान खान को धमकी दे चुका है. साथ ही इसके पहले लॉरेंस गैंग और गोल्डी बराड़ से सलमान खान को धमकी भरा पत्र भी मिल चुका है. बता दें कि 2022 और 2023 में भी सलमान खान और उनके परिवार को धमकी भरे पत्र मिल चुके हैं,जिसके बाद से सलमान खान की सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी.  साथ ही सलमान को एक व्यक्तिगत हथियार लाइसेंस भी दिया गया है. 

बता दें कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई समास से है. ये समाज जानवरों को और हिरण को भगवान मानते है. साथ ही वह काले हिरण की पुजा करते हैं. ऐसे में जब सलमान खान का काले हिरण को मारने के केस में नाम आया था तो लॉरेंस ने सलमान खान को धमकी दी थी. यही कारण है कि लॉरेंस सलमान खान के लिए खतरा बना रहता है.  


ये भी पढ़ें- मेला घूमने गई 8 साल की बच्ची हुई हैवानियत का शिकार, चॉकलेट का लालच देकर युवक ने किया रेप

लॉरेंस गैंग ने ली इन हाई-प्रोफाइल मर्डर्स की ली जिम्मेदारी  
लॉरेंस गैंग के सदस्य गोल्डी बराड़ का नाम पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी सामने आया था. इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग के सदस्य गोल्डी बराड़ ने ली थी. लॉरेंस और उसके सहयोगी गोल्डी बराड़ ने साफ तौर पर कहा था कि उन्होंने विक्की  मिद्दूखेड़ा की हत्या का बदला लेने के लिए सिद्दू मूसेवाला को मर्डर किया है.   

वहीं राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी  की हत्या की जिम्मेदारी भी लॉरेंस गैंग ने ली थी. यह घटना 5 दिसंबर 2023 की है. जब सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जयपुर में अपने घर पर बैठे थे. उनसे मिलने के बहाने आए हमलावरों ने गोगामड़ी पर गोलीबारी कर दी, जिसमें उनकी मौत हो गई. इस मौत की जिम्मेदारी बिश्नोई गैंग के सदस्य रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या उसने ही करवाई है. ऐसा उसने इसलिए किया, क्योंकि सुखदेव सिंह गोगामड़ी उसके गैंग के दुश्मनों का साथ दे रहे थे. वहीं इस हत्या में गोल्डी बराड़ ने भी अहम भूमिका निभाई थी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Lawrence gang took responsibility of murdering Siddu Moosewala Sukhdev Singh Gogamedi
Short Title
लॉरेंस गैंग ने ली इन बड़े लोगों के मर्डर की जिम्मेदारी, सलमान खान पर है नजर
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Lawrence Bishnoi
Date updated
Date published
Home Title

लॉरेंस गैंग ने ली इन बड़े लोगों के मर्डर की जिम्मेदारी, सलमान खान पर है गैंग की नजर

Word Count
675
Author Type
Author
SNIPS Summary
लॉरेंस बिश्नोई गैंग NCP के नेता बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद एक बार फिर चर्चा में आ गया है. इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने सोशल मीडिया पर एक कथित पोस्ट शेयर कर ली है.