बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उनके परिवार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. एनआईए ने अपनी वॉन्टेड लिस्ट को अपडेट करते हुए लॉरेंस के भाई अनमोल विश्नोई का नाम जोड़ा है. NIA ने अनमोल अहूजा पर 10 लाख का इनाम भी रखा है. जानकारी के मुताबिक कनाडा और यूएस में बैठ कर अनमोल बिश्नोई गैंग को ऑपरेट कर रहा है.
सिद्दीकी हत्याकांड में भी अनमोल का था हाथ
इतना ही नहीं बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में भी इसके शामिल होने की आशंका है. बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में भी अनमोल का नाम सामने आया है. बताया जा रहा है कि बाबा सिद्दिकी के हत्या करने वाले शूटर्स के साथ अनमोल बिश्नोई के तार जुड़े हुए हैं.
सलमान खान के घर हुई फायरिंग की ली जिम्मेदारी
इतना ही नहीं अनमोल बिश्नोई सलमान खान के घर हुई फायरिंग की भी जिम्मेदारी ले चुका है. एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार अनमोल बिश्नोई के सामने भाषण देकर उन्हें गोली चलाने के लिए उकसाया था. इस घटना के बारे में मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच की ओर से दायर याचिका में जानकारी दी गई है.
ये भी पढ़ें- कौन हैं जस्टिस संजीव खन्ना, जो होंगे सुप्रीम कोर्ट के नए चीफ जस्टिस, जानें कब लेंगे शपथ
रिपोर्ट ये भी बताती है कि अनमोल बिश्नोई ने अपने दो शूटरों विक्की गुप्ता और सागर पाल से बताया था कि अगर अभिनेता सलमान खान के घर पर गोली चलाते हैं तो समझें कि वे इतिहास रच रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
NIA की वॉन्टेड लिस्ट में शामिल गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई, अनमोल विश्नोई के ऊपर रखा 10 लाख का इनाम