दिल्ली में जिम मालिक की हत्या में कथित रूप से संलिप्त लॉरेंस बिश्नोई और हाशिम बाबा गिरोहों के एक ‘शार्पशूटर' दिल्ली पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया. पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी कि मुठभेड़ के दौरान कबीर नगर निवासी मधुर उर्फ अयान के दोनों पैरों में गोली लगी जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जिम के बाहर मालिक की हत्या
पुलिस ने बताया कि मधुर और उसके सहयोगी राजू ने 12 सितंबर को ग्रेटर कैलाश-1 में 35 साल के नादिर शाह को कथित तौर पर उसके जिम के बाहर गोली मार दी थी. इस हादसे में जिम मासिल की जान चली गई थी. उसने बताया कि शाह पर डकैती और हत्या के प्रयास सहित कई आपराधिक मामले दर्ज थे.
रात को हुआ एनकाउंटर
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रात करीब आठ बजे विशेष प्रकोष्ठ की एक टीम को नरेला-बवाना रोड पर मधुर की मौजूदगी के बारे सूचना मिली जिसके बाद टीम ने उसे पकड़ने का प्लान बनाया. उन्होंने बताया कि मोटरसाइकल में सावर मधुर को रात 9 बजे आवासीय परिसर पर रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उसने पुलिस टीम को देखकर फायरिंग शुरू कर दी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Delhi News: जिम मालिक की हत्या मामले में लॉरेंस गैंग का शूटर गिरफ्तार, पुलिस एनकांउटर में लगी गोली